इंदौरमध्य प्रदेश

Ujjain : महाकाल मंदिर में हादसा, दर्शन करने आए गुना के दो श्रद्धालु भीड़ में दबकर हुए घायल

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। देशभर से हजारों की संख्या में श्रद्धालू यहां दर्शन करने पहुंचे हैं। इस बीच रुद्रसागर क्षेत्र में टीन शेड गिर गया। जिसके बाद महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। बता दें कि दो श्रद्धालु भीड़ में दबकर घायल हो गए हैं। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों गुना के निवासी हैं।

ये भी पढ़ें- Sawan Somwar : सावन के दूसरे सोमवार महाकालेश्वर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ओंकारेश्वर में शिवलिंग का विशेष श्रृंगार किया

बहुत मुश्किलों से दोनों को बाहर निकाला : परिजन

गुना के आरोन निवासी प्रीतम मीणा (45 वर्ष) और गजेंद्र सिंह (50 वर्ष) परिवार के 14 लोगों के साथ बीती रात महाकाल के दर्शन करने आए थे। आज सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए भीड़ में लगे हुए, तभी अचानक धक्का-मुक्की के बीच दोनों भीड़ में दबने से घायल हो गए। प्रीतम और गजेंद्र के परिजनों ने बताया कि दोनों को बड़ी मुश्किल के बाद भीड़ से बाहर निकालकर चारधाम मंदिर की तरफ ले गए।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button