इंदौरमध्य प्रदेश

खंडवा में हादसा : पोकलेन में घुसी बस… 10 से ज्यादा यात्री घायल; ओंकारेश्वर से आ रही थी बस

मध्य प्रदेश में आए दिन यात्री बस हादसे का शिकार हो रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को ओंकारेश्वर से खंडवा आ रही एक यात्री बस धनगांव के पास पोकलेन में घुस गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। वहीं बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बस में आगे बैठे यात्रियों को आई चोट

जानकारी के मुताबिक, ओंकारेश्वर से खंडवा आ रही एक यात्री बस बुधवार को धनगांव के पास पोकलेन में घुस गई। पोकलेन यहां फोरलेन निर्माण में लगी है। वहीं पोकलेन से काम किया जा रहा था, तभी ये हादसा हो गया। हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही बस में आगे की तरफ बैठे यात्रियों को चोट आई हैं। घायल यात्रियों को सनावद और खंडवा के अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

नींद में था बस का ड्राइवर

सड़क हादसे की वजह बस तेज गति के साथ ही ड्राइवर नींद में था, उसके झपकी लेते ही बस का संतुलन बिगड़ गया। इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बोरगांव बुजुर्ग से धनगांव तक फोरलेन सड़क का निर्माण जारी है, जिसके कारण मशीन, डंपर की आवाजाही होती है, सड़क भी खस्ताहाल हो चुकी है। लाला बस के हादसे में पोकलेन मशीन का पिछला हिस्सा पूरी तरह बस में जा घुसा।

ये भी पढ़ें : यात्री बस नदी में गिरी : 2 की मौत, 20 से ज्यादा घायल; खंडवा से इंदौर जा रही थी बस; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button