
छिंदवाड़ा। जिले के चांदामेटा से देवरानी दाई में पिकनिक मनाने गए 8 लोगों में से चार कुंड में नहाते समय पानी में डूब गए। कुंड में डूबने से एक युवती सहित दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। गोताखोरों की मदद से तीनों को बेहोशी की हालत में कुंड से निकाला और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पिकनिक मनाने गए थे देवरानी दाई मंदिर
परासिया के अनुसार, चांदामेटा वार्ड नंबर 7 निवासी दुर्गेश मालवीय के यहां शनिवार को एक धार्मिक कार्यक्रम में रिश्तेदार एकत्रित हुए थे। यहां से 8 सदस्य देवरानी दाई मंदिर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। सभी लोग यहां पानी से भरे कुंड में नहा रहे थे। इस दौरान युवती स्नेहा उर्फ ट्विंकल (21) अपने मोबाइल से सेल्फी ले रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गई।
युवती गहरे पानी में डूबने लगी, जिसे बचाने पहले ऋतिक पानी में कूद गया। वह भी डूबने लगा, तो पवन भी कूद गया। कुंड गहरा होने के कारण तीनों बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए। तीनों को बचाने के लिए योगेश भी पानी में कूद गया, लेकिन वह किसी तरह तैरकर बाहर आ गया।
तीन की मौत एक अस्पताल में भर्ती
आसपास के लोगों ने तीनों को कुंड से निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल परासिया लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने ऋतिक (23), पवन मालवीय (23) एवं स्नेहा उर्फ ट्विंकल (21) को मृत घोषित किया गया। वहीं गंभीर रूप से योगेश मालवीय (22) को जिला अस्पताल रेफर किया गया यहां उपचार जारी है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सुपुर्द किया एवं मामले को जांच में लिया।