मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि तस्कर उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर ग्वालियर में बेच रहा था। तस्कर के कब्जे से 8 लाख रुपए की 81 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। फिलहाल बहोड़ापुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
SP के निर्देश पर कार्रवाई
एसपी अमित सांघी के निर्देश पर शहर में स्मैक के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि एएसपी राजेश दंडौतिया को सूचना मिली थी कि सोनू ओली नामक युवक स्मैक बेचता है। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दी।
रामाजी के पुरा से तस्कर को दबोचा
रविवार सुबह सूचना मिली कि संदेही किसी को स्मैक देने के लिए रामाजी के पुरा स्थित हस्सू-हद्दू खां की समाधि के पास खड़ा है। क्राइम ब्रांच थाना और बहोड़ापुर थाना की टीम ने सोनू ओली को संदेह के आधार पर पकड़ लिया है।
यूपी से लाकर खपाता था स्मैक
बता दें कि स्मैक तस्कर सोनू ओली से पूछताछ में पता लगा कि वे उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से स्मैक लाकर ग्वालियर में खपाता था। जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने कॉलेज के ऐसे युवाओं को शिकार बनाया जो डिप्रेशन में थे। वे उनको अपना कस्टमर बनाता था, जिससे स्मैक की अच्छी कीमत मिल जाती थी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से पॉलीथीन में सफेद रंग का पाउडर मिला है। जब उसकी जांच की गई तो वे स्मैक निकली। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि स्मैक कहां से आई। इसके साथ ही पुलिस आरोपी के स्थानीय नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।