ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मंत्री विजयवर्गीय बोले- इतना डर रहे हो तो किराने की दुकान खोल लो

महापौरों की बैठक में कमिश्नर बोले- फ्री होल्ड करने में शिकायतें होती हैं

भोपाल। शुक्रवार को मंत्रालय में चल रही कार्यशाला का माहौल उस समय गरमा गया, जब ग्वालियर नगर निगम के कमिश्नर हर्ष सिंह ने कहा-जमीन फ्री होल्ड करने में तमाम जांच एजेंसियों में शिकायतें होती हैं। इस पर नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इतना डर रहे हो तो नौकरी क्यों कर रहे हो, किराने की दुकान खोल लो। प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों के महापौर और निगम आयुक्त की आत्मनिर्भर निकाय को लेकर कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसमें प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई भी मौजूद थे। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि अगर कमिश्नर डरते हैं तो जमीन फ्री होल्ड करने को अधिकार परिषद को दे देते हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समस्या खड़ी करना हमारा काम नहीं, हल ढूंढना हमारा काम है। भगवान ने ऊपर से नियम थोड़ी बनाए हैं कि हम उसे बदल ही नहीं सकते।

पीएस नहीं देते पत्र का जवाब

रीवा नगर निगम के महापौर अजय मिश्रा ने कहा कि प्रमुख सचिव को मार्गदर्शन लेने सहित अन्य कार्यों के संबंध में कई बार पत्र लिखा जाता है, लेकिन वे जवाब तक नहीं देते हैं। अधिकारियों का भी सकारात्मक जवाब नहीं होता है, ऐसी स्थिति में निकाय के हित में निर्णय लेना और काम करना मुश्किल होता है। जबलपुर नगर निगम महापौर जगत बहापुर सिंह अन्नू ने कहा कि टैक्स बढ़ाने के बजाय कवरेज एरिया को बढ़ाने पर हो काम।

आवारा कुत्तों पर नियंत्रण करें

मत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भोपाल नगर निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण से कहा कि शहर में आवारा कुत्तों और मवेशियों पर नियंत्रण किया जाए। कुत्तों के बधियाकरण, वैक्सीनेशन, एंटी रैबीज की व्यवस्था करें।

महिला महापौरों ने मांगी सुरक्षा

महिला महापौरों ने मंत्री से सुरक्षा की मांग की है। उनका कहना था कि वो कई बार जब जनता के बीच में जाती हैं तो उन्हें असुरक्षा महसूस होती है। पुरुष और महिलाओं के बीच भीड़ में कई बार धक्का मुक्की का भी सामना करना पड़ता है।

राज्य मंत्री बागरी ने कहा

राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि निकायों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सभी ने सुझाव दिए हंै। सबके सहयोग से सभी निकायों को सुंदर एवं स्वच्छ बनाते हुए विकास प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे।

मंत्री ने ये भी दिए निर्देश

  •  हर वर्ग के लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक कामों से जोड़े।
  • आत्म निर्भर नगर निगम बिजली के लिए सोलर एनर्जी की तरफ बढ़ें।
  • चार महानगरों में बड़े पैमाने में लगेंगे सोलर प्लांट।
  • कोई एसओआर से कम दर पर काम लेता है तो उसका टेंडर निरस्त करें।

कार्यशाला में ये सुझाव आए

  •  जो नागरिक अपने घरों पर सोलर रूफ टॉप लगवाते हैं उन्हें नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स में छूट भी दे सकता है।
  • नगर निगम को अपनी आय के ज्यादा से ज्यादा स्रोत निर्मित करने होंगे।
  • शहर के अंदर ट्रैफिक वाले क्षेत्रों में बारात ,जुलूस जैसे आयोजनों पर प्रतिबंध लगाने की योजना सरकार बनाएगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button