
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एमटीएच अस्पताल से नवजात शिशु को कुत्ता उठाकर ले गया। बताया जा रहा है कि नवजात को गांधीहॉल तक कुत्ता घसीटते हुए ले गया। जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी नवजात की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एमटीएच अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा है। फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
एमवाय प्रबंधन सफाई देते नजर आया
लापरवाही के बाद एमवाय प्रभारी पी एस ठाकुर ने बताया कि विद्या नामक महिला का यह बच्चा था और उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद वह परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं, परिजनों द्वारा उसको किसी जगह गाढ़ा गया था। जहां से कुत्ते द्वारा उसे उठाया जाना बताया जा रहा है।
घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि बाबूलाल निवासी शाजापुर द्वारा 24 फरवरी को अपनी पत्नी को इंदौर के एमटीएच अस्पताल में एडमिट कराया गया था। जहां पर 28 फरवरी को बच्चे की मौत होना बताया। परिवार द्वारा पुलिस को बताया गया कि किसी आया द्वारा बच्चों को दफनाने की बात की गई थी, लेकिन पुलिस और अस्पताल प्रबंधन पूरे मामले में लीपापोती कर रहे हैं।
(इनपुट – हेमंत नागले)