ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Flypast : एयर शो की फुल ड्रेस रिहर्सल, भोपाल के आसमान में गरजे फाइटर प्लेन्स, बड़े तालाब के ऊपर दिखाए हैरतअंगेज करतब

भोपाल। भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 30 सितंबर को राजधानी भोपाल में एयर शो होने वाला है। इसको लेकर आज सुबह बड़े तालाब पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। जिसमें वायुसेना के फाइटर प्लेन्स ने अपना पराक्रम दिखाया। फ्लाई पास्ट को देखने के लिए बोट क्लब और वीआईपी रोड पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान इंडियन एयर फोर्स के जवान भी अपने परिवार के साथ पहुंचे और बड़े तालाब के ऊपर चल रही इस प्रैक्टिस का आनंद उठाया।

जमकर गरजे फाइटर्स

भारत के राष्ट्रगान के साथ एयर शो की शुरुआत हुई। इसके बाद पैरा जंपर हेलिकॉप्टर से नीचे कूद और पैराशूट से आसमान में तिरंगा बनाया। वहीं एयर शो की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बड़ी झील के ऊपर फाइटर्स जमकर गरजे। साथ ही 800 फीट की ऊंचाई पर फाइटर जेट्स हवा में 360 डिग्री घूमकर तेजी से नीचे आए और फिर ऊपर की ओर उड़ान भरी। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने इन हैरत अंगेज नजारों का आनंद उठाया।

इन विमानों ने दिखाए कारनाम

रिहर्सल में मिराज, तेजस, जगुआर, सूर्य किरण, सुखोई एसयू-30, सारंग हेलिकॉप्टर, गजराज सहित अन्य लड़ाकू विमानों ने आसमान में विभिन्न फॉरमेशन में कलाबाजियां दिखाई। भारतीय वायुसेना का भारी भरकम विमान गजराज ने भी अपने करतब दिखाए। जिसे दर्शक रोमांचित हो उठे। ये लड़ाकू विमानों का शौर्य देखने के लिए लोग सुबह से बोट क्लब और वीआईपी रोड पर आने शुरू हो गए थे। दर्शकों ने विमानों के रोचक कारनामों को अपने कैमरे में कैद किया।

सारंग हेलीकॉप्टर की डिस्प्ले टीम।

ये करतब दिखाए

लड़ाकू विमानों ने आसमान में त्रिशूल, हार्ट और सर्कल फॉर्मेशन बनाए। साथ ही रोल, लूप, बैरल रोल, लो पास, क्लाइमबिंग टर्न जैसे अन्य फॉर्मेशन में करतब भी दिखाए।

देखें VIDEO

हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

प्रोग्राम की फुलड्रेस रिहर्सल देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग बड़े भोजताल के आसपास जमा हुई। हालांकि इसे देखने के लिए रोज हजारों की भीड़ रोज भोजताल के आस-पास जमा हो रही है। ऐसे में भोपाल के सभी स्कूली बच्चे और कॉलेज स्टूडेंट्स इन रोमांचक कारनामों को देखकर खुश नजर आए।

https://twitter.com/psamachar1/status/1707263926856036569

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button