भोपालमध्य प्रदेश

बाबा महाकाल की शरण में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री मोहन यादव की मां के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की

उज्जैन। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले बाबा महाकाल के मंदिर पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके साथ ही पूजा-अर्चना कर रुद्राभिषेक किया। वह कुछ समय तक नंदी हॉल में बैठकर ऊँ नमः शिवाय का जाप करते भी नजर आए। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे।

मंत्री मोहन यादव के निवास पहुंचकर शोक व्यक्त किया

बाबा महाकाल मंदिर के चांदी द्वार और नंदी हॉल से पूजा करने के पश्चात आशीर्वादन लेने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने मोहन यादव की मां लीला देवी के निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। साथ ही इस कठिन समय में यादव परिवार को ढांढस बंधाया।

महू में हुई घटना को लेकर दिए जांच के आदेश

एक दिवसीय उज्जैन दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कहा कि महू में हुई घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। पति कहते हैं करंट लगने से मौत हुई, जबकि दूसरे संगठन के लोग हत्या की बात कह रहे हैं। कांग्रेसियों का दल महू पहुंच गया है उसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस को जनहित के मुद्दों पर राजनीति नहीं करना चाहिए। यह संवेदनशील मुद्दा है। अगर इस पर भी कांग्रेस राजनीति करेगी तो जनता सब समझती है और देश में इसका परिणाम आप देख रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button