इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

लोकायुक्त ने प्रिंसिपल को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, वार्डन से इस काम के बदले मांगी थी घूस

अलीराजपुर। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल जोबट के प्रिंसिपल को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आवदेक स्कूल के शिक्षक और हॉस्टल वार्डन भी है, जिनसे राशन सामग्री बिल के भुगतान के बदले 10% घूस मांगी थी।

क्या है मामला ?

इंदौर लोकायुक्त के अनुसार, शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल जोबट के प्रिंसिपल अभिषेक पांडे के खिलाफ स्कूल के शिक्षक और हॉस्टल वार्डन सिकदार सिंह कनेश ने शिकायत की थी। सिकदार ने बताया कि प्रिंसिपल ने 4.50 लाख रुपए के राशन सामग्री सामग्री (गेहूं, दाल, चावल, फल, सब्जी इत्यादि) के बिलों का भुगतान रोक रखा था। राशन सामग्री के बिल के भुगतान के बदले 10% राशि मांगी थी। आवेदक ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में कर दी थी।

टीम ने प्रिंसिपल के आवास पर मारा छापा

लोकायुक्त ने मामले का सत्यापन कराया गया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने जोबट स्थित प्रिंसिपल के शासकीय आवास पर छापा मारा और अभिषेक पांडे को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Ujjain News : लोकायुक्त ने GST विभाग की दो महिला अधिकारी को 3500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा, जीएसटी नंबर देने के बदले मांगी थी घूस

संबंधित खबरें...

Back to top button