
भोपाल। मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा सेक्शन के बीच गेज परिवर्तन और खंडवा यार्ड में रीमॉडलिंग के कारण भोपाल से भुसावल के बीच चलने वाली 33 ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया है। रेल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें 13 से 24 जुलाई के बीच नहीं चलाई जाएंगीं। ये सभी ट्रेन दी गई तारीखों पर अपने शुरुआती स्टेशन से निरस्त रहेंगी। इन निरस्त की गई ट्रेनों की जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें…
1. दादर सेंट्रल-बलिया एक्सप्रेस 15, 17, 19 और 22 जुलाई को निरस्त
2. बलिया-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस 17, 19, 21 और 24 जुलाई को निरस्त
3. दादर सेंट्रल-गोरखपुर एक्सप्रेस 14, 16, 18, 20 और 21 जुलाई को निरस्त
4. गोरखपुर-दादर सेंट्रल एक्सप्रेस 16, 18, 20, 22 और 23 जुलाई को निरस्त
5. पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस 15 और 22 जुलाई को निरस्त
6. जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस 14 और 21 जुलाई को निरस्त
7. रीवा-सीएसएमटी एक्सप्रेस 14 और 21 जुलाई को निरस्त
8. सीएसएमटी-रीवा एक्सप्रेस 15 और 22 जुलाई को निरस्त
9. बीकानेर-शिर्डी एक्सप्रेस 13 और 20 जुलाई को निरस्त
10. शिर्डी-बीकानेर एक्सप्रेस 14 और 21 जुलाई को निरस्त
11. मुजफ्फरपुर-पुणे एक्सप्रेस 13 और 20 जुलाई को निरस्त
12. पुणे-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 और 22 जुलाई को निरस्त
13. एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल 19 जुलाई को निरस्त
14. भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक निरस्त
15. इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक निरस्त
16. एलटीटी-वाराणसी 14 से 21 जुलाई तक निरस्त
17. वाराणसी-एलटीटी 16 से 23 जुलाई तक निरस्त
18. जबलपुर-सीएसएमटी एक्सप्रेस 15, 17 और 20 जुलाई को
19. सीएसएमटी-जबलपुर एक्सप्रेस 16, 18 और 21 जुलाई को निरस्त
20. गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 14, 15, 16, 18, 19, 20 और 21 जुलाई को निरस्त
21. पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15, 16, 17, 19, 20, 21 और 22 जुलाई को निरस्त
22. गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस 17 जुलाई को निरस्त
23. बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस 19 जुलाई को निरस्त
24. रक्सौल-एलटीटी 15 जुलाई को निरस्त
25 एलटीटी-रक्सौल एक्सप्रेस 17 जुलाई को निरस्त
26. भुसावल-कटनी एक्सप्रेस 14 से 22 जुलाई तक निरस्त
27. कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 15 से 23 जुलाई तक निरस्त
28. पुणे-रानी कमलापति एक्सप्रेस 21 जुलाई को निरस्त
29. रानी कमलापति-पुणे एक्सप्रेस 20 जुलाई को निरस्त
30. शिर्डी-कालका एक्सप्रेस 16, 20 और 23 जुलाई को निरस्त
31. कालका-शिर्डी एक्सप्रेस 14, 18 और 21 जुलाई को निरस्त
32. पटना-सीएसएमटी एक्सप्रेस 14, 17 और 21 जुलाई को निरस्त
33. सीएसएमटी-पटना एक्सप्रेस 16, 19 और 23 जुलाई को निरस्त
ये भी पढ़ें- Rajgarh News : खड़े कंटेनर से टकराई कार, महिला समेत 3 की मौत, दो गंभीर, अयोध्या से महाराष्ट्र लौट रहे थे कार सवार