
छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव के मड़ई टोला के डैम में एक बुजुर्ग का शव उतराता मिला। मृतक पिछले कुछ दिनों से गायब था। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग के शव को डैम में उतराता देख पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पानी बाहर निकाला। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, जुन्नारदेव के वार्ड 1 में रहने वाले सुमरलाल उइके (75) पिछले कुछ दिनों से अपने घर से लापता था। अचानक से बुजुर्ग का शव डैम में उतराता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पानी में शव देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया गया।
मामले की जांच कर रही पुलिस
दरअसल, मृतक जुन्नारदेव विशाला में रहता था और वह अचानक अपने घर से गायब हो गया था। इसके बाद उसका शव डैम में मिला। पुलिस ने इस पूरे मामले को जांच में लिया है। बुजुर्ग डैम तक कैसे पहुंचा, पुलिस इसकी जांच की जा रही है। साथ ही परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Mandla News: अस्थि विसर्जन में जा रहे पिता-पुत्र की मौत, अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, दो दर्जन से ज्यादा घायल