
इंदौर। देर रात तक पकवानों के लिए मशहूर सराफा चौपाटी में विवाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। युवक और युवती में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया, युवती गुस्से में युवक अश्लील शब्द कहने लगी। वहीं जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी अकेले ही इस विवाद को सुलझाते हुए दिखाई दिए।
देर रात तक खुली रहती है सराफा चौपाटी
वीडियो में सर्राफा थाना प्रभारी अभय नीमा दोनों का विवाद सुलझाते हुए दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कई घंटे तक चले इस विवाद के वीडियो में कोई भी अन्य पुलिसकर्मी बीच-बचाव में नहीं आया। बता दें कि, सराफा चौपाटी देर रात तक खुली रहती है और यहां प्रदेश के बाहर से लोग इस सराफा चौपाटी को देखने और यहां पर व्यंजनों का स्वाद लेने आते हैं।
दिन में सोना कारोबार और रात में चलती है चौपाटी
मध्य प्रदेश की यह सराफा चौपाटी दिन में सोना चांदी कारोबार के लिए मशहूर है। वहीं रात होते-होते यहां पर व्यंजनों के स्टॉल लग जाते हैं और यह अनोखी जगह देखने के लिए दूरदराज से सैकड़ों लोग आते हैं। लेकिन इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद कहीं ना कहीं इंदौर का और सराफा चौपाटी का नाम भी बदनाम होता है। वहीं नाइट कल्चर को लेकर कई बार राजनेताओं के कई बड़े बयान भी सामने आए हैं।
#इंदौर : सराफा चौपाटी में मामूली बात को लेकर युवक और युवती में हुआ विवाद। #सोशल_मीडिया पर वायरल हो रहा #वीडियो।
(Video Source- Social Media)@MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/OHIFz69UAo— Peoples Samachar (@psamachar1) June 8, 2023