
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में इसाई समाज के लोगों द्वारा धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, यहां एक किराए के मकान में लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि, इसाई समाज के लोग धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध जताया। इसके साथ ही पुलिस को ज्ञापन सौंपकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के मंगल नगर में बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि, ईसाई समाज के लोग एक किराए के मकान में धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। उनका कहना है कि, किराए के मकान में करीब 80 से अधिक लोग भगवान यीशु की प्रतिमा और किताबें लेकर प्रार्थना कर रहे थे। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
मकान मालिक से भी हो रही पूछताछ
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि, उन्हें यह सूचना मिली थी कि मंगल नगर के एक किराए के मकान में बड़ी संख्या में ईसाई समाज के लोग इकठ्ठा हुए हैं और वह सभी लोगों का धर्मांतरण करा रहे हैं। जिसके बाद पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मकान मालिक से जानकारी मांगी है कि, मकान को किसने किराए से लिया था। मौके से भगवान यीशु की कई किताबें और कई पोस्टर भी मिले हैं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को एक आवेदन भी दिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच की बात कह रही है।
#इंदौर : किराए के मकान में लोगों का #धर्मांतरण ! #बजरंग_दल के कार्यकर्ताओं का #आरोप, #इसाई_समाज के लोग करवा रहे #धर्म परिवर्तन, मौके पर पहुंचकर जताया #विरोध, हीरा नगर थाना क्षेत्र का मामला। देखें VIDEO || #IndorePolice #Conversion #BajrangDal #protest #HeerNagarpolice… pic.twitter.com/nuywRVBi07
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) August 6, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)