
एंटरटेनमेंट डेस्क। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। हर कोई इस महामुकाबले का इंतजार कर रहा है। बॉलीवुड से लेकर आम जनता में क्रिकेट का क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस दुविधा में हैं कि उन्हें 19 नवंबर को वर्ल्ड कप फाइनल देखना चाहिए या नहीं। मैच को लेकर बिग बी का ट्वीट सामने आया है, जिसे देखने के बाद लोग हाथ-पैर जोड़ कर उन्हें सलाह दे रहे हैं कि अगर वे पनौती है तो प्लीज मैच न देखें….
शहंशाह ने किया ट्वीट
बिग बी के लेटेस्ट ट्वीट को देख कर लग रहा है कि वह फाइनल को देखने में कन्फ्यूज हैं। वह समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्हें किस तरह का फैसला करना चाहिए। इसके लिए उन्होंने जनता से सलाह मांगते हुए 4832वें ट्वीट में लिखा, ‘अब सोच रहा हूं जाऊं कि ना जाऊं!’

यूजर्स करने लगे अपील
अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट के बाद क्रिकेट लवर्स कमेंट कर हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ उनसे अपील कर रहे हैं कि, अगर वो खुद को पनौती मानते हैं, तो इस बार भी मैच देखने ना जाएं। कई सारे यूजर्स उनसे बोले, कि वो किसी भी हाल में मैच देखने ना जाएं और ना ही अपने घर टीवी पर देखें। एक यूजर ने लिखा, “मत जाइए सर, इससे अगले वाला मैच देख लेना।” एक नेटिजन ने लिखा, “प्लीज ना ही आप जाओ और ना ही मोदी जी को जाने दो।”

आखिर क्यों कर रहे हैं यूजर्स ऐसे कमेंट
अमिताभ बच्चन ने वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच जीतने के बाद टीम इंडिया को बधाई दी थी। साथ ही मजाक में ये भी लिखा कि उन्होंने मैच नहीं देखा इसलिए टीम इंडिया जीत गई। उन्होंने ट्वीट किया था, जब मैं मैच नहीं देखता, तो हम जीतते हैं। इसी वजह से उनके हाल ही वाले ट्वीट पर उनके फैंस उन्हें मैच नहीं देखने की अपील कर रहे हैं। उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
रजनीकांत ने की भविष्यवाणी
सेमीफाइनल मैच देखने के बाद थलाइवा ने भविष्यवाणी कर दी कि इस बार विश्व कप भारत का होने वाला है। मीडिया से बातचीत करने के दौरान रजनीकांत ने कहा कि, सेमीफाइनल के पहले मुझे घबराहट महसूस हुई थी, लेकिन बाद में जब विकेट गिरते रहे तो सब ठीक हो गया। मुझे 100% यकीन है कि विश्व कप हमारा है।
बिग बी की आने वाली फिल्में
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों टीवी के चर्चित क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को होस्ट कर रहे हैं। वहीं फिल्मों की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ के पिता की भूमिका में देखा गया था। बिग बी जल्द ही कृति सेनन और प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 में नजर आने वाले हैं। बिग बी 32 साल बाद साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत संग स्क्रीन शेयर करेंगें। दोनों थलाइवर 170 फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।
भारत ने चटाई थी न्यूजीलैंड को धूल
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को दिवाली के दिन 14 नबंवर धूल चटाकार वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 70 रनों से जीतकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया।
(इनपुट – सोनाली राय)