बॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

Kaali Poster Controversy: ‘काली’ पोस्टर हंगामे के बीच लीना का एक और विवादित ट्वीट, अब ‘शिव-पार्वती’ को सिगरेट पीते दिखाया

डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर पर चल रहे विवाद के बीच फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने ट्विटर पर एक और विवादित पोस्ट कर दिया है। इस फोटो में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है। इसपर एक बार फिर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है।

लीना का ट्वीट

डॉक्यूमेंट्री की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई ने एक फोटो ट्वीट किया है। जिसमें कुछ लोग शिव-पार्वती के गेटअप में सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। लीना ने इस पोस्ट में यह जिक्र नहीं किया है कि फोटो उनकी फिल्म से जुड़ा है या किसी और जगह का है। उन्होंने पोस्ट में केवल elsewhere लिखा यानी ‘कहीं और’।

रवि किशन बोले- आप मानसिक रूप से बीमार हो चुकी हैं…

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लिखा कि लीना केवल नफरत फैला रही हैं। दूसरे ने लिखा कि उनको अपने धर्म का अपमान करना बंद करना चाहिए। लीना मणिमेकलई द्वारा ट्वीट की गई इस फोटो पर राजनेताओं का बयान आना भी शुरू हो चुका है।

भाजपा सांसद रवि किशन ने लिखा- आप मानसिक रूप से बीमार हो चुकी हैं, आपको इलाज की जरूरत है।

भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने लिखा कि यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है।
हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता?
हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?

शहजाद ने आगे लिखा, ‘लीना की हिम्मत इसलिए इतनी बढ़ती जा रही है क्योंकि उसको पता है कि लेफ्ट पार्टियां जैसे कांग्रेस, टीएमसी उनके सपोर्ट में खड़ी है। अभी तक टीएमसी ने महुआ मोइत्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की है।’

5 दिन से देवी काली के पोस्टर पर विवाद जारी

लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर को लेकर 2 जुलाई से विवाद चल रहा है। दरअसल, लीना ने कनाडा के टोरेंटो में इस डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर किया था। जिसमें मां काली बनी एक्ट्रेस को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है।

विवाद बढ़ने के बाद ट्विटर ने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर लीना मणिमेकलई का पोस्ट हटा दिया।

ये भी पढ़ें- Kaali Poster Controversy : बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव बोले- हिंदू माफ कर देता है… अगर सिर अलग करने का तरीका अपनाया तो क्या होगा

कई राज्यों में FIR दर्ज

फिल्म काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद के बीच कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हो गई है। दिल्ली, यूपी, मप्र, बिहार और मुंबई में इस फिल्म के पोस्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

ये भी पढ़ें: Kaali Poster Controversy : TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल में FIR दर्ज, CM शिवराज ने कही ये बात

ये भी पढ़ें: Kaali Poster Controversy: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई के खिलाफ दिल्ली और यूपी में केस दर्ज, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

संबंधित खबरें...

Back to top button