
अगरतला। त्रिपुरा में चुनाव के बाद हुई हिंसा का जायजा लेने पहुंची मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और कांग्रेस के नेताओं की एक टीम शुक्रवार को यहां पहुंची। आरोप है कि यहां विपक्षी सांसदों की गाड़ियों पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया। कांग्रेस ने ट्विटर पर इस संबध में कुछ वीडियो पोस्ट करते हुए कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा साशित राज्य में कानून-व्यवस्था बिल्कुल नहीं बची है। सांसदों की गाड़ी पर हमले हो रहे हैं।
कांग्रेस ने सांसद रांजीत रंजन का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें रंजन मोहनपुर में एक जल चुके घर के अंदर खड़ी हैं। वह बता रही हैं कि यह घर जला दिया गया है। आश्चर्य है कि इस बारे में अभी तक एक भी एफआईआर नहीं हुई है। यह दर्शाता है कि कानून किस तरीके से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों में इस तरह का भय लोकतंत्र के लिए बेहद दुखद है।
संसद में विपक्ष उठाने वाला है मुद्दा
विपक्ष के इस दल के पहुंचने से पहले भाकपा सांसद बिनय विश्वम ने ट्वीट कर बताया था कि टीम 12 मार्च तक यहां रुक सकती है। इसके बाद यह रिपोर्ट पेश करेगी और 13 मार्च से शुरू हो रहे संसद के सत्र में इस मामले को उठाएगी। इस प्रतिनिधिमंडल को तीन टीमों में बांटा गया है, जो पश्चिमी त्रिपुरा, सिपाहीजला और खोवाई के प्रभावित जिलों का दौरा करने वाली थी। उन्होंने दावा किया कि 2 मार्च को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से राज्य में हिंसा की करीब 1,200 घटनाएं हुई हैं।
This is absolutely shocking and violence cannot be tolerated at any cost.
यह सरासर भाजपा की गुंडागर्दी है – इस देश के कोर्ट और संस्थाएँ मूक दर्शक नहीं बनी रह सकतीं
त्रिपुरा में यह रक्तरंजित राजनीति बंद कीजिए PM मोदी @szarita @drajoykumar @INCTripura https://t.co/gTWOcGY4u9
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 10, 2023
जयराम रमेश ने कहा- भाजपा प्रायोजित हिंसा
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी इस मामले को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- त्रिपुरा के विशालगढ़ और मोहनपुर में आज भाजपा के गुंडों द्वारा कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल पर हमला किया गया। प्रतिनिधिमंडल के साथ जा रही पुलिस ने कुछ नहीं किया। कल वहां बीजेपी की विजय रैली हो रही है। उन्होंने इसे पार्टी प्रायोजित हिंसा की जीत बताया।
पुलिस देखते हुए मूक रही
कांग्रेस की त्रिपुरा प्रभारी जरिता लैतफलांग ने एक वीडियो पोस्ट कर कहा- देखिए त्रिपुरा के हालात। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। यहां विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है और उन पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पीसीसी अध्यक्ष सुशांत चक्रवर्ती पर हमला हुआ। उनकी गाड़ी के साथ ही अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई। पुलिस देखते हुए भी मूकदर्शक बनी है।