राष्ट्रीय

हरियाणा और बंगाल में स्कूल-कॉलेज बंद, कोरोना संक्रमण के चलते बढ़ाई सख्ती

देश में कोरोना और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज बंद करने का एलान कर दिया है। हरियाणा सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। वहीं पश्चिम बंगाल में कोरोना के खतरे को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी स्‍कूलों को तत्‍काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है।

हरियाणा सरकार ने लगाई पाबंदी

हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी हैं। प्रदेश के 5 जिलों में सिनेमा हॉल, थिएटर, स्कूल, कॉलेज, जिम आदि को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि ये पाबंदियां 12 जनवरी तक लागू रहेंगी। इसके साथ ही सरकार ने वैक्सीन को भी अनिवार्य कर दिया है। वैक्सीन नहीं तो कोई सेवा नहीं लागू करने की अपील की है।

बंगाल में बढ़ाई सख्ती

बंगाल सरकार ने 3 जनवरी से ज्यादातर संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया है। इनमें स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर, चिड़ियाघर, एंटरटेनमेंट पार्क शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, बंगाल के मुख्य सचिव एचके द्विवेदी ने बताया कि सोमवार से राज्य में सभी सरकारी और निजी दफ्तर 50% क्षमता के साथ चलेंगे। इसके साथ ही सभी प्रशासनिक बैठकें वर्चुअली होंगी।

दिल्ली-यूपी में स्कूल बंद

कोरोना के खतरे के बीच दिल्‍ली और उत्‍तर प्रदेश में स्‍कूल बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि राज्‍यों ने विंटर वेकेशन को रीशेड्यूल कर तय डेट से पहले स्‍कूलों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया है।

ओडिशा में नहीं खुलेंगे स्कूल

जानकारी के मुताबिक, 3 जनवरी से ओडिशा के स्कूल खोले जाने थे, फिलहाल जिस पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि कक्षा 1 से 5वीं के सभी छात्रों के लिए स्‍कूल खोलने के फैसले को फिलहाल स्‍थगित कर दिया गया है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

तमिलनाडु में सरकार ने लगाए ये प्रतिबंध

तमिलनाडु के स्कूलों को कुछ कक्षाओं के लिए फिर से बंद कर दिया गया है। राज्य सरकार ने बढ़ते कोरोना ​​और ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए नए सिरे से प्रतिबंध लगाया है। तमिलनाडु के स्कूलों को कक्षा 1 से 8वीं तक के लिए 10 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के लिए स्कूल कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ संचालित होंगे।

राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button