ताजा खबरराष्ट्रीय

लोकसभा से महुआ मोइत्रा के निष्कासन की सिफारिश, एथिक्स कमेटी की बैठक में रिपोर्ट तैयार, पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े?

नई दिल्ली। लोकसभा की आचार समिति (एथिक्स कमेटी) ने रिश्वत लेकर सवाल पूछने (कैश फॉर क्वेरी) संबंधी आरोपों के मामले में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा को संसद के निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश की है।

पक्ष में 6 और विरोध में 4 सदस्य

भाजपा के सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने आज बैठक की जिसमें समिति की रिपोर्ट को स्वीकार किया गया। कमेटी के 10 में से 6 सदस्यों ने महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने के लिए वोट किया और 4 सदस्यों ने इसके विरोध में वोट किया।

लोकसभा स्पीकर को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

सूत्रों ने बताया कि समिति ने मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की है। अब रिपोर्ट आगे की कार्रवाई के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भेजी जाएगी। बिड़ला ही इस पर अंतिम फैसला लेंगे। कमेटी के जिन 4 सदस्यों ने महुआ के निष्कासन का विरोध किया, उन्होंने रिपोर्ट को पूर्वाग्रह से ग्रस्त और गलत बताया।

 बैठक में रिपोर्ट पर हुई चर्चा

TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे ‘कैश फॉर क्वेरी’ के आरोप पर एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर ने कहा, “महुआ मोइत्रा पर आरोप को लेकर कमेटी ने रिपोर्ट तैयार की है। आज बैठक में रिपोर्ट पर चर्चा हुई और इसे अपनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। कल एक विस्तृत रिपोर्ट हम लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दी जाएगी।

मामला क्या है?

हाल ही में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने मोइत्रा पर रिश्वत के बदले कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर अडाणी समूह को निशाना बनाने के लिए लोकसभा में सवाल पूछने का आरोप लगाया था। मोइत्रा ने आरोपों को खारिज किया था। इसके बाद दर्शन हीरानंदानी ने भी बोला कि उन्होंने मोइत्रा के पैसे दिए हैं।

ये भी पढ़ें- TMC सांसद की बढ़ीं मुश्किलें, लोकसभा अध्यक्ष ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ शिकायत आचार समिति के पास भेजी

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button