
उज्जैन। शहर के थोक दवा बाजार में आज सुबह आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि 5 दुकानें उसकी चपेट में आ गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दवा व्यापारी महेंद्र बियानी के मुताबिक, आगजनी में करीब 3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
आग लगने का कारण ?
माधव क्लब के पास स्थित थोक दवा बाजार में अचानक आग लग गई। खबर मिलने पर दवा व्यापारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग बी.फार्मा की 5 दुकानों में लगी, जो आपस में जुड़ी हुई थी। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दमकलकर्मी राहुल गोंदिया ने बताया कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।
(इनपुट – संदीप पांडला)
#उज्जैन : शहर के थोक दवा बाजार में लगी भीषण #आग, 5 दुकानें चपेट में आई। #फायर_ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद। दो से तीन करोड़ रुपए के अधिक नुकसान की आशंका।#Ujjain #FireAccident #Fire @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/QWRWiFIz2Y
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 28, 2023