
नई दिल्ली। वीडियो फोटो शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम एक बार फिर डाउन हो गया। आउटेज को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है। इंस्टाग्राम के डाउन होने के चलते यूजर्स ने ट्विटर का रुख किया। इंस्टाग्राम के अलावा कई फेसबुक यूजर्स ने भी आउटेज की शिकायत की है। फेसबुक यूजर्स की टाइमलाइन रिफ्रेश नहीं हो रही है।
User reports indicate Instagram is having problems since 9:20 PM EDT. https://t.co/lXKoHvktSg RT if you're also having problems #Instagramdown
— Downdetector (@downdetector) June 9, 2023
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, 56 प्रतिशत इंस्टाग्राम यूजर्स को अकाउंट चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। करीब 23 फीसदी यूजर्स को लॉग इन में परेशानी आई। इसी तरह, 21 प्रतिशत यूजर्स ने सर्वर एरर की शिकायत बता।
एक महीने में दूसरा आउटेज
एक महीने के अंदर इंस्टाग्राम में यह दूसरा आउटेज है। इससे पहले पिछले महीने भी 21 मई को Instagram कई घंटे ठप रहा था। एक टेक्निकल बग आने के कारण ऐसा हुआ था। इस बग के कारण पूरी दुनिया में 1,80,000 यूजर्स के अकाउंट प्रभावित हुए थे। Downdetector.com की रिपोर्ट के मुताबिक केवल अमेरिका में 1,00,000 यूजर्स, कनाडा में 24,000 और ब्रिटेन में 56,000 यूजर्स प्रभावित हुए थे।
ट्विटर को टक्कर देने लॉन्च होगा इंस्टा का नया ऐप
मेटा का सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ट्विटर को टक्कर देने के लिए एक नया माइक्रोब्लॉगिंग टेक्स्ट-बेस्ड ऐप लाने की तैयारी कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जून के आखिरी तक इंस्टाग्राम के इस नए ऐप को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी अभी इस प्रोजेक्ट की टेस्टिंग कर रही है।
यूजर्स ने शेयर किए मीम्स
बहुत से यूजर्स ने Twitter पर आउटेज का मजाक उड़ाया और इंस्टा को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया।
instagram is literally always down i’m so over it pic.twitter.com/UPMJoQ0vJB
— wendy (@iLuvLeclerc) June 9, 2023
People coming on Twitter after Instagram goes down pic.twitter.com/VBoxeZ16Fr
— Kadak (@kadak_chai_) June 9, 2023
ये भी पढ़ें- Instagram Down : घंटों डाउन रहा इंस्टाग्राम, 1.88 लाख यूजर्स ने की शिकायत; 4 दिन में दूसरा मामला