भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज बोले- कांग्रेस ने किया राजनीति का अपराधीकरण, BJP ने इंदौर में वापस लिया टिकट

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोमवार को कांग्रेस के खिलाफ बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया है। अपराधियों को ही जनप्रतिनिधि बना दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है। हमने इंदौर में तुरंत उस टिकट को वापस लिया है।

भाजपा स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजनीति का अपराधीकरण किया। अपराधियों को ही जनप्रतिनिधि बना दिया। भारतीय जनता पार्टी स्वच्छ राजनीति की पक्षधर है। हमारे नेता, जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी का स्पष्ट निर्देश है कि राजनीति का अपराधीकरण नहीं होने देंगे। इसलिए जैसे ही इंदौर के टिकट का संज्ञान में आया कि किसी अपराधी के परिवार को टिकट मिला है, तो तुरंत मैंने और प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन महामंत्री से बात की और तुरंत उस टिकट को वापस लिया।

अपराधी को टिकट नहीं देगी भाजपा : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि यदि आगे भी ऐसी कोई बात संज्ञान में आएगी, तो यह बात पक्की है कि भाजपा किसी आदतन, कुख्यात अपराधी को जनप्रतिनिधि के पद पर प्रतिष्ठित नहीं करेगी। सार्वजनिक जीवन में जनता से चुने हुए प्रतिनिधि लोकसेवा, जनकल्याण और विकास के लिए होते हैं। यहां अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है।

कई बार आपस में झगड़े हो जाते हैं : सीएम

वहीं सीएम शिवराज कुछ मामलों को लेकर कहा कि राजनीतिक मामले अलग हैं। कई बार आपस में लड़ाई-झगड़े हो जाते हैं। जो आदतन अपराधी नहीं है, मैं उनकी बात नहीं कर रहा हूं। लेकिन आदतन कुख्यात अपराधी, जो लगातार गड़बड़ियां करते हैं, ऐसे लोगों को भाजपा अपना उम्मीदवार नहीं बनाएगी। अगर कहीं बना होगा, तो उसको भी वापस लेगी।

ये भी पढ़े: Agneepath Scheme के विरोध में आज भारत बंद का आह्वानः रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड पर पुलिस का कड़ा पहरा, गृह मंत्री बोले- भ्रम फैलाने की कोशिश

ये भी पढ़ें: World Sickle Cell Day : जबलपुर में CM शिवराज बोले- आपके साथ हैं स्वास्थ्य विभाग और मामा; राज्यपाल ने कहा -गंभीर चुनौती हैं सिकल सेल

संबंधित खबरें...

Back to top button