ताजा खबरराष्ट्रीय

महादेव बेटिंग ऐप; ईडी का दावा- छग सीएम बघेल को कैश कूरियर ने दिए 508 करोड़ रु.

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने महादेव बेटिंग ऐप मामले पर बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक कैश कूरियर ने 508 करोड़ रुपए दिए। अभी इस मामले में जांच जारी है। ईडी ने बताया कि कैश कूरियर आरोपी असीम दास को गिरफ्तार कर लिया है। असीम ने पूछताछ में सीएम भूपेश का नाम लिया है। ईडी ने कहा कि दो नवंबर को खुफिया जानकारी मिली थी कि विधानसभा चुनावों को लेकर महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है।

ईडी ने भिलाई में होटल ट्राइटन और एक अन्य स्थान पर कैश कूरियर असीम दास को रोका। असीम की तलाशी लेने पर 5.39 करोड़ रुपए की नकद राशि बरामद हुई। असीम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे विशेष रूप से सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी के चुनावी खर्चों के लिए बड़ी मात्रा में नकदी पहुंचाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात से भेजा गया था। जब्त की गई धनराशि महादेव ऐप के प्रमोटरों द्वारा छत्तीसगढ़ में चुनाव खर्चों के लिए एक राजनेता को देने के लिए कहा गया था।

ईडी ने मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की है

चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने का सबसे कुत्सित प्रयास किया है। यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है। – भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री, छग

जांच एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग: टीएस सिंहदेव

एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। चुनाव के दौरान छापेमारी होती रहती है। यह सिलेक्टिव कार्रवाई है। पूर्व सीएम रमन सिंह पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। – टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छग

संबंधित खबरें...

Back to top button