
सागर। जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के भोपाल रोड पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की कार सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कार के उड़े परखच्चे
हादसे की इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में फंसे शवों और घायलों को बाहर निकालने के लिए कार की बॉडी को काटना पड़ा। मृतकों के शवों को राहतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम किया जाएगा।
मसूरयाई के मोड़ पर कंटेनर से टकराई कार
जानकारी के अनुसार, धार जिले के धर्मपुरी निवासी 6 युवक कार से प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के लिए जा रहे थे, तभी राहतगढ़ के पास मसूरयाई के मोड़ पर तड़के सुबह करीब 4 बजे उनकी कार सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहतगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
मृतक और घायल श्रद्धालु धार के निवासी
मृतकों की पहचान धर्मपुरी जिला धार निवासी अजय जायसवाल (44), 40 वर्षीय अरविंद कानून (अप्पू), और देवेंद्र सिंह (45) के रूप में हुई है। ये तीनों कार की अगली सीट पर सवार थे। पीछे बैठे आशीष जायसवाल, सनी जायसवाल और दिनेश केवट गंभीर रूप से घायल हुए हैं और उन्हें राहतगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- Mauni Amavasya 2025 : मौनी अमावस्या पर दूसरा अमृत स्नान, राहु काल का रहेगा साया, महाकुंभ में इस समय न करें स्नान