ताजा खबरराष्ट्रीय

Ram Mandir Pran Pratishtha : PM मोदी नहीं होंगे मुख्य यजमान, मंदिर के ट्रस्ट पत्नी के साथ यजमानी करेंगे; 22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

राम जन्मभूमि के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख नजदीक आ रही है। अयोध्या में तैयारियां तेजी से चल रही हैं। अभी तक खबरें थीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान हो सकते हैं, लेकिन अब यह दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी मुख्य यजमान नहीं होंगे। प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कराने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और रामानंद संप्रदाय के श्रीमठ ट्रस्ट के महामंत्री स्वामी रामविनय दास ने यह दावा किया है।

पीएम मोदी ने देशवासियों से की खास अपील

राम लला प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 को शुभ मुहूर्त निकाला गया है। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे इस दिन अपने-अपने घरों में दीपक जलाएं और राम लला का स्वागत करें।

विधिवत पूजा अनुष्ठान आज से शुरू

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विधिवत पूजा अनुष्ठान आज से शुरू होने होने जा रहा है। सबसे पहले प्रायश्चित पूजा से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत होगी। इसमें आचार्य प्रायश्चित्त और कर्म कोटि पूजन की विधि कराएंगे। ये पूजा लगभग 5 घंटे तक चलने वाला है। इसमें यजमान प्रायश्चित पूजन से पूजा की शुरुआत करेंगे।

पीएम मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। अनुष्ठान के लिए पीएम मोदी को विशेष मंत्र बताए गए हैं। इस दिन अयोध्या में प्रधानमंत्री के साथ ही देशभर के कई वरिष्ठ गणमान्य शामिल होंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी प्राण प्रतिष्ठा विधान के दौरान मौजूद रहेंगे।

7,000 से अधिक प्रतिष्ठित लोगों को भेजा गया न्योता

भव्य राम मंदिर समारोह के लिए मंदिर ट्रस्ट ने 7,000 से अधिक प्रतिष्ठित लोगों को न्योता भेजा है। इनमें क्रिकेटर की दुनिया से लेकर बॉलीवुड की दुनिया के सुपरस्टार शामिल होने वाले हैं। जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन शामिल हैं।

84 सेकेंड का है शुभ मुहूर्त

अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा महज 1 मिनट 24 सेकंड में होगी। 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा। यानी कुल 84 सेकेंड का ही प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त होगा। काशी के पंडितों ने यह मुहूर्त तय किया है। इस दौरान गर्भगृह में 5 लोग मौजूद रहेंगे। इनमें पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अनुष्ठान के आचार्य होंगे।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir : राम लला की नई मूर्ति का हुआ चयन, गर्भगृह में होगी स्थापित; अरुण योगीराज ने बनाई प्रतिमा

संबंधित खबरें...

Back to top button