
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के पूर्व चेयरमैन रवि नारायण को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी अवैध फोन टैपिंग और को-लोकेशन स्कैम में की गई है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एनएसई की अन्य पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्ण को कथित फोन टैपिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
NSE के एमडी और सीईओ रहे रवि नारायण
रवि नारायण अप्रैल 1994 और मार्च 2013 के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचजेंस (NSE) के एमडी और सीईओ रहे थे। अप्रैल 2013 में उनकी नियुक्ति नॉन एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन के रूप में हुई थी। उन्होंने वाइस चेयरमैन के रूप में जून 2017 तक काम किया था। NSE की चीफ चित्रा रामकृष्णन से भी ED ने इस मामले में पूछताछ की थी, वे अभी एजेंसी की कस्टडी में हैं। ED ने CBI की FIR के आधार पर इन लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
क्या है पूरा मामला
रवि नारायण पर वर्ष 2009 से 2017 तक एनएसई के कर्मचारियों का गैरकानूनी तरीके से फोन टैप करने का आरोप है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण और मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे के खिलाफ इसी साल 14 जुलाई को इस मामले में कार्रवाई कर केस दर्ज किया था। इससे पहले सीबीआई इन तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी थी।
एनएसई की तरफ से दी जाने वाली को-लोकेशन सुविधा के तहत ब्रोकर स्टॉक एक्सचेंज परिसर के भीतर अपने सर्वर रख सकते हैं जिससे उन्हें बाजार में होने वाले लेनदेन तक तुरंत पहुंच मिल पाए। सीबीआई का आरोप है कि कुछ ब्रोकरों ने एनएसई के कुछ भीतरी लोगों के साथ मिलकर को-लोकेशन सिस्टम का दुरुपयोग किया और इस तरह अप्रत्याशित लाभ अर्जित किए।
ये भी पढ़ें- NSE की पूर्व CEO चित्रा रामकृष्ण के घर पर IT का छापा, ‘अज्ञात योगी’ के इशारे पर लेती थीं फैसले
हिमालय पर योगी के साथ साझा की अहम जानकारी
यह मामला सामने आने के बाद तत्कालीन NSE की प्रमुख चित्रा रामकृष्ण ने ये कहकर सनसनी फैला दी थी कि वे एनएसई से जुड़ी जरूरी और गोपनीय जानकारी हिमालय पर मौजूद एक योगी के साथ शेयर कर रहीं थीं। बाद में उस तथाकथित योगी की पहचान उनके ही एक पूर्व सहयोगी के तौर पर ही हुई, इस शख्स को चित्रा रामकृष्ण ने मोटे वेतन के तौर पर रखा था। गौरतलब है कि सेबी ने चित्रा रामकृष्ण पर गोपनीय जानकारियों को लीक कर दूसरों से साझा करने का आरोप लगाया था।
ये भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन, मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत