
छतरपुर। खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के आयोजक और पृथक बुंदेलखंड की मांग के प्रमुख समर्थक राजा बुंदेला पर 33 लाख रुपए का भुगतान न करने का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप खजुराहो के राधिका टूर्स एंड ट्रैवल्स कंपनी के मालिक साकेत गुप्ता ने लगाया है। मानसिक रूप से परेशान साकेत ने खजुराहो थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि लंबे समय से उन्हें उनके काम का भुगतान नहीं किया गया है। बकाया पेमेंट का भुगतान नहीं करने पर साकेत ने आत्महत्या करने की भी चेतावनी दी है।
पेमेंट नहीं करने का लगाया आरोप
साकेत गुप्ता के अनुसार, वह लंबे समय से खजुराहो फिल्म फेस्टिवल और ओरछा राम उत्सव जैसे आयोजनों से जुड़े हुए हैं। इन आयोजनों में टिकट और ट्रांसपोर्टेशन का कार्य उन्होंने अपने संसाधनों और उधार पर पूरा किया। हालांकि, भुगतान के लिए बार-बार कहने पर उन्हें सिर्फ तारीखें दी जाती रहीं।
साकेत ने बताया कि 2023 में इन आयोजनों के लिए काम करने से मना कर दिया था, लेकिन उन्हें 2024 में सभी बकाया राशि के भुगतान का आश्वासन दिया गया। बावजूद इसके, अब तक कोई राशि नहीं दी गई। साकेत का कहना है कि उन्होंने राजा बुंदेला को कई बार ईमेल, वॉट्सऐप और डाक के माध्यम से संपर्क किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
खजुराहो थाने में दर्ज कराई शिकायत
खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में आने वाले बड़े बड़े सेलिब्रिटी की ट्रेन और फ्लाइट की टिकिट बनाने वाले साकेत गुप्ता अब मानसिक और आर्थिक दबाव झेल रहे हैं। साथ ही उन्होंने आत्महत्या की चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि 11 दिसंबर तक पूरा भुगतान नहीं किया गया, तो वह यह कठोर कदम उठाने को मजबूर होंगे। उन्होंने खजुराहो थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही छतरपुर के एसपी, कलेक्टर, और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा से जल्द ही मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
फिल्म फेस्टिवल के नाम पर राजा बुंदेला स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं। वहीं दूसरी ओर उनपर काम कराकर लाखों रुपए डकारने के आरोप भी लगने लगे हैं।
बातचीत की रिकॉर्डिंग और वॉट्सऐप चैट दिए
साकेत गुप्ता ने राजा बुंदेला के साथ अपनी बातचीत के ऑडियो क्लिप और वॉट्सऐप चैट भी साझा की हैं। उनका दावा है कि फिल्म फेस्टिवल के आयोजकों द्वारा बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज की ट्रेन और फ्लाइट टिकट का कार्य उन्होंने किया, लेकिन उनका पैसा रोक दिया गया।
राजा बुंदेला का प्रतिक्रिया देने से इनकार
इस मामले पर राजा बुंदेला ने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म महोत्सव के समापन के बाद ही वे इस मामले पर कोई बयान देंगे। वहीं यह मामला अब खजुराहो के साथ-साथ पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
One Comment