
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के तोशखाना मामले में पूर्व PM इमरान खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। इस्लामाबाद के सेशन कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ इमरान खान सुरक्षात्मक जमानत के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट का रुख करेंगे। हालांकि इस दौरान इस्लामाबाद हाई कोर्ट के मेन गेट पर ही पुलिस ने इमरान खान की कार को रोक लिया।
अन्य खबरें भी पढ़ें…
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली। पीएम मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। किडनी से जुड़ी समस्या के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती हुए हैं। 5 भाई-बहनों में वो चौथे नंबर पर हैं, वे पीएम मोदी से 2 साल छोटे हैं। प्रहलाद मोदी अहमदाबाद में किराने की दुकान और टायर का चलाते हैं।
G-20 बैठक के लिए 2 मार्च को भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री किन गैंग
भारत को इस बार की जी-20 बैठक की अध्यक्षता का मौका मिला है। भारत में 1-2 मार्च को G20 के बैनर तले होने वाली विदेश मंत्रियों की मीटिंग में चीन के विदेश मंत्री किन गैंग भी शामिल होंगे। भारत के G-20 प्रेसीडेंसी की थीम – ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ या ‘एक पृथ्वी · एक परिवार · एक भविष्य’ रखी है। ये पहला मौका होगा जब किन भारत पहुंचेंगे।
पूर्वोत्तर में पांच घंटे के अंदर दो बार आया भूकंप
तुरा। पूर्वोत्तर में मंगलवार को महज पांच घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, पूर्वोत्तर में पहला झटका मणिपुर के नोनी जिले में महसूस किया गया। यहां अल-सुबह 2.46 बजे आए भूकंप की तीव्रता 3.2 रही और इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसका केंद्र जमीन से 25 किमी नीचे था।
वहीं मेघालय के तुरा में सुबह करीब 6.57 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तुरा से 59 किमी उत्तर में था। इसकी गहराई जमीन से 29 किमी नीचे रही। सुबह 6.57 बजे आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.7 मापी गई।
Earthquake of Magnitude:3.7, Occurred on 28-02-2023, 06:57:18 IST, Lat: 26.04 & Long: 90.11, Depth: 29 Km ,Location: 59km N of Tura, Meghalaya, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/VnIwiCEmic@Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES pic.twitter.com/sIpi4onLCs
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) February 28, 2023