
इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस अब एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा शनिवार देर रात कॉम्बिंग गश्त की गई। पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉम्बिंग गश्त के लिए इंदौर के सभी 36 थाना प्रभारी सहित पूरे शहर के एडिशनल डीसीपी, एसीपी सहित 1 हजार पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस दौरान कुछ बदमाशों की धुनाई की गई, तो कुछ को उठक-बैठक लगवाई गई।
बदमाशों की धरपकड़ के लिए कॉम्बिंग गश्त
सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने इलाके में गश्त के दौरान निगरानी शुदा बदमाश और इलाके में चाकूबाज की धरपकड़ के लिए यह कॉम्बिंग गश्त के लिए कहा गया था। कई थाना क्षेत्र में बदमाशों को रंगे हाथों पकड़ा गया। वहीं कुछ बदमाशों को सड़कों पर घूमते हुए भी देखा गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर ही उनकी धुनाई की गई और कुछ को उठक-बैठक लगाकर छोड़ दिया गया।
#इंदौर में सड़कों पर उतरी 36 थानों की पुलिस : कॉम्बिंग गश्त के दौरान बदमाशों से लगवाई उठक-बैठक। स्थाई वारंट, गिरफ्तारी वारंट, फरारी वारंट, बदमाश, गैंगस्टर की धरपकड़ के लिए #पुलिस बल के साथ की जा रही कॉम्बिंग गश्त। देखें VIDEO#MPNews #Crime #PeoplesUpdate @CP_INDORE @DGP_MP… pic.twitter.com/1A14bakMby
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 20, 2023
शहर में बढ़ रहे अपराध
दरअसल, शहर में पिछले कुछ महीनों में कई हत्याएं और चाकूबाजी की वारदातें सामने आई हैं। जहां पर पुलिस की नाकामी की बात की जा रही है। वहीं कुछ घटनाएं ऐसी हुई हैं, जिसमें सड़क पर खुलेआम नशा करके घूम रहे अपराधी द्वारा पीड़ित को मामूली विवाद के बाद चाकू मार दिया गया। जिससे उसकी हत्या हो गई। इन्हीं घटनाओं को देखते हुए पुलिस कप्तान मकरंद देउसकर द्वारा शनिवार देर रात एक साथ सभी थानों में बदमाशों की धरपकड़ और सड़क पर घूमने वाले चाकूबाजी और नशाखोरी करने वालों के खिलाफ यह कॉम्बिंग गश्त कराई गई।
जोन-4 से 60 चाकूबाज गिरफ्तार
शुक्रवार को जोन-4 में गश्त के दौरान 60 चाकूबाजों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। जिसमें कई आरोपियों के पास चाइनीस चाकू भी बरामद हुए थे। जिसपर पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्रवाई भी की गई थी। शुक्रवार को 250 पुलिस कर्मचारियों द्वारा अन्नपूर्णा, सराफा, छत्रीपुरा, चंदन नगर, जैसे जोन-4 के सभी इलाकों में यह धरपकड़ अभियान चलाया गया था।
(इनपुट – हेमंत नागले)