इंदौरमध्य प्रदेश

वैक्सीनेशन को लेकर इंदौर में बढ़ी सख्ती: बिना वैक्सीन लगवाए काम कर रहे थे कर्मचारी, 10 संस्थान सील

इंदौर। कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर इंदौर प्रशासन सख्त हुआ है। इंदौर कलेक्टर ने शत-प्रतिशत वैक्सीन को लेकर अभियान शुरू किया है। गक्सीन का सेकंड डोज नहीं लगवाने पर प्रशासन की टीम ने दस संस्थानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई लगातार जारी है।

ये भी पढ़े: ओमिक्रॉन वेरिएंट की दहशत: राजधानी में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर सख्ती के साथ लगेगा जुर्माना

वैक्सीनेशन को लेकर शुरू किया अभियान

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शत प्रतिशत नागरिकों को वैक्सीन का सेकंड डोज लगाने के लिए अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत समझाइश भी दी जा रही है तो साथ सख्ती भी की जा रही है। जो लोग वैक्सीन लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं उनके विरुद्ध जिला सख्ती दिखा रहा है। वहीं ऐसे संस्थान जहां पर कार्य कर रहे कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है उनको सील करने की कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि वैक्सीन के दोनों डोज बहुत जरूरी है। वैक्सीन नहीं लगवाने वालों पर सख्ती की जा रही है।

कोविड प्रोटोकॉल का हो रहा था उल्लंघन

दरअसल, सोमवार देर शाम को जिला प्रशासन की टीम ने भंवरकुआं क्षेत्र में राणा मोटर्स को कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने तथा संस्थान में कार्यरत चार कर्मचारियों को दूसरा डोज नहीं लगवाने पर संस्थान को सील करने की कार्रवाई की गई। इधर खजराना क्षेत्र में ओलंपिक आर्यन वर्कशॉप में कार्यरत पांच कर्मचारियों ने वैक्सीन नहीं लगाई थी। इस पर प्रशासन ने संस्थान को सील कर दिया है।

इन संस्थानों पर की गई कार्रवाई

बता दें कि इंदौर जिला प्रशासन की टीम द्वारा संस्थानों का निरीक्षण भी किया जा रहा है। इस दौरान जेके न्यट्री फूड्स लसुड़िया में 28 स्टाफ में से केवल चार लोगों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिले। इस पर संस्थान को सील किया। राऊ में डेली स्लिपवेल शॉप, हर्ष हुंडई के शोरूम, सांवेर रोड स्थित रिलायबल स्टील्स, सांघी टोयोटा का शोरूम, देवगुराड़िया में मेन रोड स्थित मेसर्स गिरिराज गोवर्धन बारदान फैक्ट्री, राऊ में विकास स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट तथा थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत एसके बेकर्स को कर्मचारियों द्वारा वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लगवाने पर संस्थान सील करने की कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़े: Corona Alert : MP में 13 दिन में 169 संक्रमित मिले, भोपाल-इं‍दौर बने हॉटस्पॉट

संबंधित खबरें...

Back to top button