इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : इंदौर के लसूड़िया में फाइबर बनाने की तीन फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग, इलाके में मची अफरा-तफरी

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लसूड़िया मोरी में फाइबर बनाने की तीन फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार सुबह करीब 9 बजे हुई थी। बताया जा रहा है कि, आग पहले एक केमिकल फैक्ट्री में लगी जिसके बाद उसने एक प्लाई की फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।

आग इतनी भीषण थी कि, उसने तीन फैक्ट्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते कई किमी दूर से ही आग का धुआं नजर आया। मौके पर 30 से अधिक पानी के टैंकर मौजूद हैं, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

कई किमी दूर से नजर आया धुआं।

फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद

आग लगते ही लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस और फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर 30 से अधिक पानी के टैंकर मौजूद हैं, दमकल कर्मी द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि आग कैसे लगी ये स्पष्ट नहीं हो सका है।

मौके पर फायर ब्रिगेड टीम।

कोई जनहानि नहीं

लसूड़िया थाना पुलिस ने आगजनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी, इसके बाद तत्काल पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। पहले के मुकाबले कुछ काबू पाया जा रहा है। फिलहाल किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। इन फैक्ट्रियों में फाइबर और प्लास्टिक की टंकी बनाने का काम किया जाता था। आग के समय कुछ स्टाफ था जो बाहर निकाल आए हैं। आस पास से गाड़ी लगा रखी है ताकि आग ज्यादा न फैले। फाइबर मटेरियल होने के कारण आग पर काबू पाने में समय लग रहा है।

आगजनी में लाखों के नुकसान की संभावना

वहीं फैक्ट्रियों मालिकों के अनुसार, इस आगजनी की घटना में लाखों रुपए के नुकसान की बात कही जा रही है। जानकारी अनुसार कैमिकल, चाकलेट की फेक्टरी और कोल्ड स्टोरेज में आग लगी है, जिस पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। कोल्ड स्टोरेज मालिक सुनिल पारीक ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं है। जब उन्होंने सुबह यहां आकर देखा तो आग लगने की जानकारी मिली। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button