गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Google ने बंद कर दिया ये पॉपुलर फीचर, नहीं कर पाएंगे अब यूज; 4 साल पहले हुई थी लॉन्चिंग

Google की तरफ से यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए फीचर्स को रोलआउट किया जाता है। वहीं अब Google ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से एक फीचर को हटा दिया है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर मिलने वाला यह फीचर काफी काम का था, लेकिन बहुत कम लोगों को इसके बारे में जानकारी थी। साल 2018 में इंट्रोड्यूश हुआ Google Snapshot फीचर अब आपको अपने फोन में नहीं मिलेगा।

कैसे काम करता था Google Snapshot

यह छोटा और बहुत ही यूजफुल फीचर था। Google Snapshot फीचर आपके Google Assistant स्क्रीन पर इनबॉक्स की तरह नजर आता था। इस पर क्लिक करके यूजर्स रियल टाइम इन्फॉर्मेशन जैसे मौसम और ट्रैफिक से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते थे। इसमें स्क्रॉलेबल इंटरफेस के जरिए जानकरी को एक्सेस किया जा सकता था। यह फीचर गूगल के डिसकवर पेज पर मिलता था।

पहले भी कई फीचर हो चुके हैं बंद

इससे पहले भी गूगल कई ऐसे ऐप्स बंद कर चुका है। कंपनी ने साल 2012 में Google Now नाम का एक फीचर जोड़ा था, जो डिजिटल पर्सनल असिस्टेंट का काम करता था। कुथ समय बाद Google Assistant ने इस फीचर की जगह ले ली और Snapshot ने इसके विजुअल इन्फो कलेक्शन की जगह ले ली थी। हालांकि, अब Snapshot को भी गूगल ने बंद कर दिया है। कंपनी ने इसके लिए एक सपोर्ट पेज जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि आप अपने उन डेटा को कहा पा सकते हैं। इसका सबसे आसान तरीका, गूगल असिस्टेंट का यूज करना है।

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर बदलने वाला है बहुत कुछ, कॉलिंग से लेकर फाइल ट्रांसफर तक मिलेंगे कई नए फीचर

संबंधित खबरें...

Back to top button