
दिल्ली में अब ठंड खत्म होने के साथ मौसम सामान्य हो रहा है। लेकिन आज से दो दिनों तक राजधानी के मौसम में बदलाव आने वाला है। वहीं मौसम विभाग ने कई राज्यों में बादल छाए रहने और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसी के साथ हिमाचल में एक बार फिर बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं!
IMD के अनुसार, 19 और 20 फरवरी को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में तेज सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। हालांकि, दिल्ली में दिन के समय धूप खिली रहेगी लेकिन हवा चलने की गति जरूर बाकी दिनों की तुलना में तेज रहेगी।
आज कहां कितना रह सकता है तापमान?
MP में बारिश के बाद फिर लौटेगी ठंड
पाकिस्तान से आ रही हवाओं के साथ ही मध्यप्रदेश के कई जिलों में बादल छा रहे हैं। अगले दो दिन में कई जिलों में हल्की से कुछ तेज बारिश हो सकती है। बादल छंटने के बाद फिर से ठंड लौटेगी।भोपाल और आसपास के इलाकों में शाम तक बूंदाबांदी के आसार हैं। होशंगाबाद और पचमढ़ी समेत 8 जिलों में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश हुई।
ये भी पढ़ें- Corona Update : देश में कल के मुकाबले 14% कम हुए कोरोना मरीज, 24 घंटों में 325 लोगों ने तोड़ा दम
इन राज्यों में बारिश के आसार
- मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप पर तेज बारिश होने की संभावना है।
- 19 से 22 तारीख के दौरान अरुणाचल प्रदेश में और 20 और 21 फरवरी को असम, मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
- अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल-सिक्किम में हल्की बारिश होगी।
- पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 24 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है।