
भोपाल/इंदौर। इंदौर के पलासिया क्षेत्र में गुरुवार देर शाम पुलिस द्वारा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ किए गए लाठीचार्ज के मामले पर मध्य प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया है। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विषय कल शाम को ही संज्ञान में ले लिया गया था और वैधानिक कार्रवाई भी हुई थी। जो पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ किया उसको संज्ञान में लेते हुए हमने तय किया है कि एडीजी स्तर का अधिकारी भोपाल से इंदौर जाकर हर पहलुओं पर जांच करेगा। इंचार्ज, थाना प्रभारी को तत्काल लाइन अटैच किया गया है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
गुरुवार देर शाम बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पलासिया थाने का घेराव करने के अलावा कई मामलों को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचना था, जहां पर शाम 6:00 बजे का वक्त तय हुआ था। पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पलासिया चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। विवाद बढ़ता देख तत्काल बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया था। इस दौरान नारेबाजी कर रहे बजरंगियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। लाठीचार्ज के बाद इलाके में लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए दूसरे थानों से भी अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया था।
भोपाल/इंदौर : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज का मामला, घटना की जांच ADG स्तर के अधिकारी करेंगे, संबंधित टीआई होंगे लाइन अटैच, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, देखें video#MPNews #PeoplesUpdate @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/S629trx0CG
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 16, 2023