भोपालमध्य प्रदेश

MP में सरकारी कर्मचारियों को तोहफा; CM शिवराज ने बढ़ाया 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता, केंद्र के समान मिलेगा DA 

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत करने का ऐलान किया है। अप्रैल से भुगतान होना शुरू हो जाएगा। यानी प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों केंद्र सरकार के समान DA मिल सकेगा।

ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर CM शिवराज ने सफाईकर्मियों के धोए पैर: सफाई मित्र सेवा सम्मान का ऐलान, हर महीने मिलेगा जोखिम भत्ता

…इसलिए 31 फीसदी DA देने का फैसला किया है

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने कहा कि कोविड के कारण शासकीय कर्मचारी भाई और बहनों को हम पूरा डीए नहीं दे पा रहे थे। अब परिस्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। इसलिए हमने 31 फीसदी DA देने का फैसला किया है।

कॉलेज में 25 हजार की राशि दी जाएगी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि प्रदेश की लाडली लक्ष्मियों का भविष्य बेहतर बने इसके लिए हम लगातार योजनाएं बना रहे हैं। हमने फैसला किया है कि अब लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत पूर्व में मिलने वाले लाभ के अलावा उनका कॉलेज में एडमिशन होने पर 25 हजार रुपये की राशि अलग से दी जाएगी।

बेटा-बेटी की जिंदगी अंधेरी में न रहे : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘चलो जलाएं दीप वहां, जहां अभी भी अंधेरा है’ किसी बेटा-बेटी की जिंदगी अंधेरी न रहे। बच्चे तो मेरे प्राण हैं। मध्यप्रदेश में यह कोशिश होगी कि कोई बच्चा सड़कों पर न रहे। हमारी कोशिश होगी की इन बच्चों को प्यार दें।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button