इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में निगम कर्मचारियों की गुंडागर्दी का मामला : एक पक्ष पर शासकीय कार्य में बाधा, वहीं दूसरे पर मारपीट का केस दर्ज

हेमंत नागले, इंदौर। स्वच्छता एवं सफाई में छह बार नंबर वन आने वाले इंदौर शहर के नगर निगम कर्मियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट की गई, जिसका वीडियो रविवार देर रात वायरल हुआ था। पुलिस द्वारा नगर निगम कर्मचारियों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। वहीं, जो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन पर शासकीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वायरल वीडियो में कुछ नगर निगम कर्मी युवकों को लात-घूंसे व डंडों से पीटते दिखाई दे रहे थे। जिसके बाद गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा पांच नगर निगम कर्मियों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया। वहीं, घायल युवकों पर राष्ट्रीय कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कर दिया गया।

एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि रविवार रात सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में नगर निगम कर्मचारियों का विवाद कुछ लोगों से हो गया था। जहां पर नगर निगम कर्मचारियों का कहना था कि जो युवक पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं उन्होंने सड़क चलते शराब की बोतल फेंकी थी। निगम कर्मचारी द्वारा इसका विरोध किया गया। निगम कर्मचारियों की नशे में धुत युवकों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों के बीच मारपीट हो गई। वहीं, पुलिस द्वारा दोनों ही पक्षों पर मामला दर्ज किया गया।

क्या है पूरा मामला

मामला सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के पटेल ब्रिज का है। जहां निगम कर्मियों ने हाथों में डंडे और झाड़ू लेकर 3-4 युवकों की बेहरहमी से पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि, निगमकर्मी सफाई कर रहे थे तभी शराब की बोतल फेंकने को लेकर विवाद हो गया। निगमकर्मी चालान बनाने पहुंचे थे, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया। 4 लोगों के साथ बेरहमी से डंडो से मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें निगम कर्मियों की गुंडागर्दी तस्वीरों से साफ नजर आ रही है। घटना के बाद बड़ी संख्या में झाइयों के समर्थक थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करने लगे।

ये भी पढ़ें- इंदौर में निगम कर्मियों गुंडागर्दी : तीन-चार युवकों को झाड़ू और डंडों से पीटा, शराब पीकर बोतल फेंकने को लेकर हुआ था विवाद

संबंधित खबरें...

Back to top button