ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Bigg Boss के नैरेटर विजय विक्रम सिंह का ट्रोलिंग पर छलका दर्द, बोले- लोग मुझे गालियां और फैमिली को धमकी देते हैं; जानें इसके पीछे की वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी का फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस लंबे समय से लोगों को एंटरटेन कर रहा है। इन दिनों शो खूब सुर्खियां भी बटोर रहा है। लेकिन शो की सुर्खियों में रहने की एक और वजह सामने आ रही है। वो है शो के नैरेटर विजय विक्रम सिंह। हाल ही में विजय ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। वॉइस आर्टिस्ट ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके परिवार को लोग धमकी देते हैं, जब कोई फेमस कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बेघर हो जाता है।

फैमली को मिलती है धमकी

विजय विक्रम सिंह पॉपुलर शो बिग बॉस के नैरेटर हैं। उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की। इस इंटरव्यू में विजय ने खुलासा करते हुए बताया कि, कैसे लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हैं, गालियां देते हैं यहां तक की फैमिली को भी टारगेट करते हैं।

विजय बताते हैं- मैं शो का नैरेटर हूं। पर लोगों को लगता है कि मैं ही बिग बॉस हूं। पिछले दो सालों में एक पॉपुलर कंटेस्टेंट जब शो से बाहर हुआ, तो लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को धमकाना शुरू कर दिया था। लोगों को कौन समझाए कि मैं शो में सिर्फ एक आवाज हूं। कंटेस्टेंट से जुड़े फैसले मैं नहीं लेता।

क्या बिग बॉस की आवाज नहीं हैं विजय?

आगे विजय कहते हैं- मैं सभी से कहना चाहता हूं कि बिग बॉस में दो आवाजे हैं पर लोग मुझ पर यकीन नहीं करते। मैं वो आवाज हूं, जो दर्शकों के साथ बातचीत करती है। विजय का कहना है कि वो दर्शकों को घर में हो रही घटना के बारे में बताते हैं। कंटेस्टेंट के साथ बातचीत कोई और करता है। वो एक दूसरी आवाज है।

आखिर कौन हैं बिग बॉस?

बिग बॉस शो के नैरेटर को भी नहीं पता कि आखिर बिग बॉस हैं कौन? विजय आगे बोलते हैं कि मुझे भी नहीं पता की बिग बॉस कौन है? वो एक इंसान है या कोई मशीन इसके बारे में कोई नहीं जानता। वो जो भी हैं, बस अपनी जॉब कर रहे हैं।

विजय विक्रम सिंह के बारे में जानें

विजय पहले सरकारी नौकरी करते थे। 2009 में उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़ी और करियर का बड़ा रिस्क लिया। 2018 से एक्टिंग शुरू की। अब उनकी आवाज ही नहीं वो भी दिखते हैं। विजय कई रियलिटी शोज में नरेशन करते हैं। फिल्मों की डबिंग, बिग बॉस का नरेशन, ताली में आवाज और वे फैमिली मैन 1-2, 777 चार्ली में नजर आ भी चुके हैं।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17 : वीकेंड के वार में करण जौहर के सामने किसने की सारी हदें पार, वहीं मन्नारा और अंकिता की बजी बैंड, जानें अपकमिंग एपिसोड के बारे में

संबंधित खबरें...

Back to top button