ताजा खबरराष्ट्रीय

औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में पिता-पुत्री की मौत; दो घायल

औरंगाबाद। बिहार में औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सड़क दर्घटना में एक व्यक्ति और उसकी पुत्री की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक नव वैभव ने बताया कि, कार पर सवार लोग रविवार की रात आजमगढ़ के लालगंज से झारखंड के धनबाद में छठी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। भेड़यिा गांव के पास वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। इस दुर्घटना में वाहन पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान कृष्णा सागर गुप्ता (48) एवं उनकी पुत्री खुशी गुप्ता(20) के रूप में की गई है। घायलों को इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…

बारामूला में आग लगने से एक कारखाना और दो मकान क्षतिग्रस्त

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के कनलीबाग इलाके में भीषण आग लग गई। घटना में एक कारखाना और दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “आग रविवार को देर रात लगी और इसने दो मकानों और एक कारखाने को अपनी चपेट में ले लिया।” उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया तथा आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

संबंधित खबरें...

Back to top button