
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली नवविवाहिता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पति फूड डिलीवरी करने गया था और पत्नी बार-बार फोन कर उसे घर बुला रही थी। लेकिन, पति को घर आने में देर हो रही थी। जिसके बाद नाराज पत्नी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर खजराना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
हालांकि, पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयान के आधार पर ही पुलिस आगे की जांच करेगी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
जानें पूरा मामला
जांच अधिकारी मनीषा डांगी के अनुसार, एक वर्ष पूर्व खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाले रवि और रोमा ने प्रेम विवाह कर लिया था। शादी के एक वर्ष तक दोनों ही अपने परिवार से दूर किराए के मकान में रह रहे थे, वहीं मृतिका रोमा की शादी की जानकारी मायके पक्ष को थी, लेकिन ससुराल पक्ष को दोनों की शादी की कोई जानकारी नहीं थी।
रवि एक डिलीवरी कंपनी में काम करता है और कल दोपहर जब उसको जानकारी लगी तो वह घर पहुंचा, लेकिन तब तक रोमा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। फिलहाल, पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।
#इंदौर : फूड डिलीवरी करने गया था पति, पत्नी बार-बार कॉल करके घर बुला रही थी… घर आ जाओ, नाराज पत्नी ने लगा ली फांसी। #पुलिस मामले की जांच में जुटी।@MPPoliceDeptt #Crime @comindore@CP_INDORE #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/CnCfWtmMf8
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 18, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस