
भोपाल। बीटेक स्टूडेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी ) को सौंपी जा रही है। आज गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में रायसेन पुलिस को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि निशांक के मोबाइल से हुए मैसेज सहित मौत के हर पहलू की जांच एसआईटी करेगी।
रायसेन पुलिस को SIT बनाकर जांच निर्देश
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट निशांक राठौर के मोबाइल की भी जांच की गई है, उसका विसरा सुरक्षित रख लिया है। परिवार को भेजा गया मैसेज घटना से पहले का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी रेलवे से कटकर मौत की बात ही सामने आई है। बॉडी पर कमर से ऊपर चोट के कोई निशान नहीं है। घटना से पहले भी स्वस्थ होने की बात सामने आई है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का विस्तार से अध्ययन किया गया है। मोबाइल, मैसेज, विसरा और पूरी घटना के लिए रायसेन पुलिस को एसआईटी बनाकर विस्तृत जांच करने को कहा गया है। सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।
रेलवे ट्रैक पर मिला था स्टूडेंट का शव
भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर बरखेड़ा के पास रविवार को निशांक राठौर का शव मिला था। सिवनी मालवा निवासी निशांक भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सुसाइड की आशंका लग रही थी। छात्र के दोस्तों और पिता को उसकी इंस्टाग्राम आईडी से मेसैज आया कि गुस्ताख-ए-नबी की एक ही सजा, सिर तन से जुदा। इस मैसेज ने पुलिस की जांच को भटका दिया है। छात्र के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें: Bhopal : भोपाल-नर्मदापुरम रेलवे ट्रैक पर मिला B.Tech स्टूडेंट का शव, पिता को आया था ये मैसेज…
ये भी पढ़ें- भोपाल में डबल मर्डर : पत्नी और उसके प्रेमी की चाकू मारकर हत्या, सनकी पति इस वजह से था नाराज