क्रिकेटखेल

IPL: RCB के हर्षल पटेल ने की ब्रावो के इस रिकॉर्ड की बराबरी, एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 19.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया। कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए।

हर्षल पटेल का प्रदर्शन शानदार

कोलकाता से मैच हारकर भले ही आरसीबी आईपीएल से बाहर हो गई हो लेकिन टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सभी को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। आरसीबी को एलिमिनेटर तक लाने का कुछ हद तक श्रेय हर्षल को भी जाता है। हर्षल ने अपनी गेंदबाजी से एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। हालांकि वह इतिहास बनाने से चूक गए।

ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की

हर्षल ने आईपीएल 2021 में 32 विकेट अपने नाम किए हैं। यह एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इस मामले में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की। आठ साल पहले आईपीएल के 2013 सीजन में ब्रावो ने भी 32 विकेट अपने नाम किए थे। अगर एलिमिनेटर मुकाबले में हर्षल एक विकेट और ले लेते तो वह ब्रावो के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे।

हर्षल के पास है पर्पल कैप

आईपीएल के इस सीजन में हर्षल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। पर्पल कैप भी उन्हीं के पास है। पटेल ने इस साल 15 मैचों में 32 विकेट चटकाए हैं। हर्षल ने सोमवार को कोलकाता के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में दो विकेट झटके। उन्होंने वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल का विकेट लिया और ब्रावो के रिकॉर्ड की बराबरी की।

पहले ही तोड़ चुके बुमराह का रिकॉर्ड

हर्षल आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के इस रिकॉर्ड को पहले ही तोड़ दिया था। 2020 आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई की ओर से खेलते हुए 27 विकेट झटके थे। जबकि, 2017 में भुवनेश्वर कुमार ने 26 विकेट लेने का करिश्मा किया था। हर्षल इन दोनों से काफी आगे निकल गए हैं।

सर्वाधिक विकेट लेने वाले अनकैप्ड प्लेयर

हर्षल आईपीएल में अब तक के सबसे सफल अनकैप्ड प्लेयर (जिसने कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला हो।) हैं। इस तरह वह भारत की तरफ से आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड प्लेयर भी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड बैंगलोर के युजवेंद्र चहल के नाम था। उन्होंने साल 2015 में 23 विकेट लिए थे। वहीं, सिद्धार्थ कौल ने साल 2018 में 18 विकेट अपने नाम किए थे।

हर सीजन के टॉप विकेटटेकर

साल  गेंदबाज  विकेट
2021 हर्षल पटेल 32
2020 कागिसो रबाडा 30
2019 इमरान ताहिर 26
2018 एंड्रू टाई 24
2017 भुवनेश्वर कुमार 26
2016 भुवनेश्वर कुमार 23
2015 ड्वेन ब्रावो 26
2014 मोहित शर्मा 23
2013 ड्वेन ब्रावो 32
2012 मोर्ने मोर्केल 25
2011 लसिथ मलिंगा 28
2010 प्रज्ञान ओझा 21
2009 आर पी सिंह 23
2008 सोहैल तनवीर 22

 

संबंधित खबरें...

Back to top button