
छिंदवाड़ा में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। विद्युत पोल पर चढ़कर लाइन सुधार रहे लाइनमैन को अचानक करंट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये घटना चौरई के सांख की है। फिलहाल, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
रिटर्न करंट से बुरी तरह से झुलसा लाइनमैन
जानकारी के मुताबिक, शनिवार को लाइन फाल्ट हो गई थी, जिसके चलते सांख एमपीईबी कार्यालय में पदस्थ चंदूलाल बिसेन परमिट लेकर यहां लगे जंपर सर्किट में बिजली आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए पोल पर चढ़ा था। वहीं उसके साथी कर्मचारियों का कहना है कि वह 11 केवी लाइन ठीक कर रहा था, जो बंद थी। लेकिन, अचानक से 33 केवी का रिटर्न करंट आ गया, जिससे वह बिजली तार में बुरी तरह से झुलस गया। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद लाइनमैन के शव को विद्युत पोल से नीचे उतारा। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
बताया जा रहा है कि मृतक कटंगी बालाघाट का रहने वाला था, उनके साथ घटित हुई इस घटना को लेकर परिजनों ने जांच की मांग की है। उनके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह लंबे समय से लाइन सुधार रहे हैं। अचानक ऐसा हादसा उनके साथ कैसे हो गया। फिलहाल, पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: बैंककर्मी के अपहरण का खुलासा : ‘मामा’ निकला मास्टरमाइंड… दो दोस्तों के साथ रची थी साजिश, देखें VIDEO