
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दुबई की रियल स्टेट कंपनी एम्मार की डंडियन इकाई (Emaar India) की कई संपत्तियों को जब्त कर लिया है। कंपनी पर रियल स्टेट संबंधी धोखाधड़ी और भूमि अधिग्रहण का केस है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एम्मार इंडिया समेत एमजीएफ डेवलपमेंट्स लिमिटेड की कुल 401 एकड़ से अधिक जमीन को जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य 834 करोड़ रुपए हैं। यह जमीन दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम में हैं। आरोप है कि किसानों से कम कीमत पर ही उनसे उनकी जमीन खरीदी गई थी। कंपनी पर कार्रवाई की जानकारी खुद ईडी ने X पर एक पोस्ट के जरिए दी है।
इसी कंपनी ने बनाया था बुर्ज खलीफा
रियल स्टेट कंपनी एम्मार रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी और कमर्शियल प्रॉपर्टीज के साथ ही मॉल और लग्जरी होटल जैसी प्रॉपर्टीज की भी ठेकेदारी करती है। इसमें होटल और मॉल को आलीशान रूप में तैयार करने का मुख्य जिम्मा होता है। एम्मार प्रॉपर्टीज की स्थापना 1997 में कंपनी के फाउंडर मोहम्मद अलब्बार ने की थी। इस वक्त कंपनी की वैल्युएशन 48.3 अरब डॉलर है। इसी कंपनी ने 2009 अभी तक की दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा को बनाकर पूरे विश्व में सुर्खियां बटोरी थी।
क्यों पड़ी ED की रेड ?
यह पहली बार नहीं है जब एम्मार इंडिया ईडी की निगरानी में है। पिछले साल भी कंपनी के कुछ वरिष्ठ अधिकारी कथित तौर पर रियल एस्टेट धोखाधड़ी के एक मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुए थे। यह मामला दिल्ली और एनसीआर में जमीन अधिग्रहण से जुड़ा हुआ है।
अप्रैल 2009 में, एम्मार प्रॉपर्टीज और एमजीएफ डेवलपमेंट्स लिमिटेड के जॉइंट वेंचर ने गुरुग्राम में आवासीय कॉलोनी विकसित करने हेतु लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 112.46 एकड़ के लिए आवेदन किया था। इस पर हरियाणा सरकार ने सहमति देते हुए 2010 में 108 एकड़ की जमीन के लिए LOI प्रदान की थी।
ये भी पढ़ें- Hurun India Rich List 2024 : Adani फैमिली देश में सबसे अमीर, Ambani को छोड़ा पीछे, 1 साल में बढ़ी 95% संपत्ति