ताजा खबरराष्ट्रीय

गुजरात के बाद अब मुंबई में जुटी बेरोजगारों की भीड़, Air India में इंटरव्यू के लिए पहुंचे हजारों युवा, मुंबई एयरपोर्ट पर बनी भगदड़ जैसी स्थिति

मुंबई। मुंबई एयरपोर्ट में लोडर पद के लिए आवेदन देने हजारों की संख्या में उम्मीदवारों के पहुंचने से एयरपोर्ट के पास भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है। सहार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार की सुबह की है और जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया। वहीं एअर इंडिया के कर्मचारियों को भीड़ को कंट्रोल करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

एयरपोर्ट लोडर की वैकेंसी पर 25 हजार से ज्यादा कैंडिडेट इंटरव्यू के लिए पहुंच गए। अब इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी तरह का मामला कुछ दिन पहले गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर में भी देखा गया था।

आवेदकों से दस्तावेज जमा करने को कहा था

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट पर लोडर के पद के लिए रिक्ति के बारे में पता चलने पर नौकरी पाने के इच्छुक लोग अपने आवेदन और दस्तावेज लेकर सहार कार्गो कॉम्प्लेक्स के पास गेट नंबर 5 पर इकट्ठा हुए। स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर आवेदकों से बायोडाटा, आवेदन पत्र और अन्य दस्तावेज जमा कराकर जाने के लिए कहा गया। अधिकारी ने बताया कि बाद में एयरपोर्ट के अधिकारियों ने 200 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाने का फैसला किया। ये सभी नए आवेदक हैं और अधिकतर ने हाल ही में 12वीं पास की है। अधिकारी ने बताया, ‘‘किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, बाद में स्थिति पर काबू पा लिया गया।”

https://x.com/psamachar1/status/1813538328001802699

धक्का-मुक्की के VIDEO वायरल

दरअसल 16 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया में अलग-अलग पदों के लिए आवेदन देने बड़ी संख्या में ग्रेजुएट कालीना पहुंचे थे। क्योंकि कंपनी का वॉक-इन इंटरव्यू था और एक साथ अचानक भीड़ बढ़ गई थी। नौकरी के लिए पहुंचे कैंडिडेट्स की कई फोटो और वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें युवाओं की भारी भीड़ दिख रही है। फॉर्म काउंटर तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट धक्का-मुक्की करते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आवेदकों को बिना खाना और पानी के घंटों इंतजार करना पड़ा। ऐसे में कई की तबीयत खराब होने लगी।

क्या होता है एयरपोर्ट लोडर ?

हवाई अड्डे के लोडरों को विमान पर सामान चढ़ाने और उतारने और बैगेज बेल्ट और रैंप ट्रैक्टर चलाने का काम सौंपा जाता है। प्रत्येक विमान को सामान, कार्गो और खाद्य आपूर्ति को संभालने के लिए कम से कम 5 लोडरों की आवश्यकता होती है। एयरपोर्ट लोडर का वेतन 20,000 हजार से ​​25,000 रुपए प्रति माह के बीच होता है, लेकिन ज्यादातर ओवरटाइम भत्ते के बाद 30,000 हजार से ज्यादा कमा लेते हैं।

ये भी पढ़ें- निजी कंपनी में 10 पदों के लिए इंटरव्यू देने पहुंचे हजारों युवा, धक्का-मुक्की में टूटी होटल की रेलिंग

संबंधित खबरें...

Back to top button