राष्ट्रीय

यूपी के बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, केदारनाथ दर्शन को जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर मेरठ हाईवे पर मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। हादसा गुलावठी थाना क्षेत्र में बुलंदशहर-मेरठ हाइवे पर खुशहालपुर बिजलीघर के पास हुआ। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के रहने वाले श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान गुलावठी-बुलंदशहर हाईवे पर बराल गांव के पास स्कॉर्पियो सड़क पर खड़ी कैंटर से जा टकराई। दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। स्कार्पियो की स्पीड इतनी थी की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की स्कार्पियो का मीटर 150 पर बंद था।

CM योगी ने जताया दुख

बुलंदशहर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर सीएम योगी ने भी शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही सीएम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

मृतकों के नाम

पुलिस के मुताबिक, देवीपुरा निवासी हिमांशु अग्रवाल (25), पारस (22), शालू (23), हार्दिक माहुर (6), वंश माहुर (4) की मौत हो गई। वहीं सावित्री, पिंकी, रिंकी, हरेंद्र, बेबी घायल हैं, जिन्हें बुलंदशहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- Haryana Road Accident: जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, अस्थियां विसर्जित कर हरिद्वार से लौट रहे परिवार के 6 लोगों की मौत

रात भर सोया नहीं था ड्राइवर

पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर रात भर सोया नहीं था और उसी वजह से झपकी लगने से हादसा हो गया। नींद की झपकी में ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण नहीं कर सका और स्कार्पियो कैंटर में जा घुसी। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर रात में पहले शिकोहाबाद और उसके बाद अलीगढ़ गया था। जिसकी वजह से वो सो नहीं पाया, फिलहला पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button