ग्वालियरमध्य प्रदेश

UPSC 2020 : शिवपुरी के नरेंद्र को मिली 165वीं रैंक

आईपीएस था लक्ष्य, किया हासिल, वर्तमान में हैं बैतूल डीएफओ

शिवपुरी। शहर के नरेंद्र रावत ने यूपीएससी- 2020 में 165वीं रैंक हालिस की है। नरेंद्र ने यह रैंक चौथे अटेम्ट में हालिस की। साल 2018 में यूपीएससी से वे डीएफओ के पद पर चयनित होकर वर्तमान में बैतूल डीएफओ का कार्य कर रहे हैं। उनके पिता रमेश ने बताया कि साल 2019 में भी नरेंद्र का चयन हुआ और उन्हें आईपीएस तो मिला, लेकिन मप्र प्रदेश काडर न मिलने के कारण उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। इस बार उन्हें यूपीएससी में 165वीं रैंक मिली है।

बहनें भी भाई की राह पर

किसान रमेश रावत के चार बच्चे हैं, इनमें सबसे बड़ी बेटी का विवाह हो चुका है, जबकि नरेंद्र दूसरे नंबर के हैं। भाई की प्रेरणा उनकी दो छोटी बहनों का भी मार्ग प्रशस्त कर रही है। पिता रमेश बताते हैं कि दोनों छोटी बेटियां भी यूपीएससी व एमपी पीएससी की तैयारी कर रही हैं। बडी बेटी सुमन ने मेंस दिया है, जबकि छोटी बेटी एमपीपीएससी का प्री एग्जाम दे चुकी हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button