जबलपुरमध्य प्रदेश

सतना में EOW की कार्रवाई : पंचायत सचिव के पास मिली करोड़ों की प्रॉपर्टी, संपत्ति का हिसाब लगा रही टीम

मप्र में ईओडब्ल्यू की लगातार छापामार कार्रवाई जारी है। वहीं सतना जिले में आज फिर ईओडब्ल्यू की टीम ने एक पंचायत सचिव के ठिकानों पर छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति की अर्जित करने की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है। टीम को शुरुआती जांच में ही 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में EOW की रेड : प्राइमरी स्कूल टीचर निकला करोड़पति, मैरिज गार्डन समेत कई कॉलेजों का है मालिक!

महेदर पंचायत सचिव के घर पर मारा छापा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सतना जिले की महेदर में पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के घर पर रीवा की EOW टीम ने शनिवार को छापा मारकर जांच की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि रामानुजन त्रिपाठी के खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी कर अनैतिक लाभ लेने की भी शिकायत EOW रीवा को मिली थी।

सचिव के पास मिली करोड़ों की संपत्ति

शिकायत के बाद EOW टीम ने शनिवार को पंचायत सचिव के घर महेदर में दबिश देकर जांच कार्रवाई की जा रही है। अब तक पंचयत सचिव के पास से 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति की जानकारी मिली है। इसमें कई जमीन के दस्तावेज के साथ-साथ घर से 4 लाख नकदी और 5 लाख के जेवरात भी बरामद किए गए हैं। ईओडब्ल्यू रीवा की टीम द्वारा पंचायत सचिव रामानुज त्रिपाठी के वेतन से अब तक होने वाली आय के हिसाब से अर्जित लाभ और उनकी मौजूदा संपत्ति का हिसाब लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मैहर में लोकायुक्त की कार्रवाई : जेई और कम्प्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते पकड़ा, विद्युत कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए मांगे थे रुपए

शुक्रवार को उपयंत्री व ऑपरेटर को किया था गिरफ्तार

बता दें शुक्रवार को भी सतना के मैहर में लोकायुक्त ने कार्रवाई कर बिजली कंपनी के उपयंत्री और आपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। ये कर्मी अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से ही एक उपभोक्ता का बिजली लोड बढ़वाने के नाम पर दो हजार की रिश्वत मांगी थी और 15 सौ रुपए लेते हुए रीवा की लोकायुक्त ने उपयंत्री सतीश तिवारी और कंप्यूटर ऑपरेटर संदीप पटेल को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button