
कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब कांग्रेस के टारगेट पर हैं। कांग्रेस ने उनकी मित्र पाकिस्तानी महिला पत्रकार से कनेक्शन जोड़ते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस की ओर से आरोप है कि कैप्टन की पाकिस्तानी महिला मित्र अरूसा आलम के आईएसआई कनेक्शन हैं और इसकी जांच होगी। डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने इसे लेकर बयान भी दिया और डीजीपी इकबालप्रीत सहोता को निर्देश दिए हैं।

सरकारी आवास में रही अरूसा, तब खतरा नहीं था : रंधावा
रंधावा ने पत्रकारों से कहा कि अरूसा के बारे कई ऐसी बातें निकलकर आई हैं, जिनकी जांच होना अब बेहद जरूरी हो गया है। रंधावा ने अमरिंदर सिंह पर तीखे शब्दों में टिप्पणी करते हुए कहा कि अबतक सबकुछ ठीक था, लेकिन जैसे ही कैप्टन से मुख्यमंत्री पद की कुर्सी छिनी, तो पंजाब को पाकिस्तान से खतरा हो गया। उन्होंने आगे कहा कि ISI से यह खतरा तब क्यों नहीं था, जब पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम उनके चंडीगढ़ स्थित सरकारी आवास में रही।

ये भी पढ़ें : भाजपा जॉइन करने की अटकलों के बीच जब अमित शाह से मिले कैप्टन
कैप्टन के खास लोगों की भी जांच हो : जीरा
कांग्रेस से विधायक कुलबीर जीरा ने भी कैप्टन को घेरने की कोशिश की। उनहोंने कहा कि कैप्टन के खास लोगों के बैंक अकाउंट खंगाले जाने चाहिए। यह पता चलना चाहिए कि कहीं से पैसा आया और कहां गया? क्या इसमें आईएसआई का भी रोल था?