
भोपाल। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर सातवीं बार स्वच्छता का सिरमौर बना। सूरत को भी इंदौर के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है। दिल्ली में भारत मंडपम में कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इंदौर के अलावा प्रदेश की राजधानी भोपाल, महू कैंट, बुधनी, अमरकंटक, नौरोजाबाद को भी स्वच्छता में अवॉर्ड मिला है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पुरस्कृत किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित रहे।
टॉप-5 में भोपाल
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में 5 स्टार रेटिंग के साथ भोपाल देश का पांचवां सबसे साफ शहर रहा। पिछली रैंकिंग छठवीं थी। अवॉर्ड लेने के लिए महापौर मालती राय, निगम कमिश्नर नोबल फ्रैंक ए. समेत स्वच्छता टीम शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी महापौर मालती राय को पुरस्कार दिया। इससे पहले शहर ने वर्ष 2017 और 2018 में लगातार दो साल देश में दूसरी रैंक हासिल की थी। इस बार सबसे साफ यानी क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का खिताब भी मिल सकता है। स्वच्छता से जुड़े अफसरों की माने तो गीले, सूखे, मेडिकल समेत 5 तरह के कचरे की प्रोसेसिंग में भोपाल में बेहतर काम हुआ है।
#नई_दिल्ली : स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में #मध्य_प्रदेश बना देश का दूसरा सबसे क्लीन स्टेट, देखें #VIDEO #NewDelhi #MadhyaPradesh #CleanState @rashtrapatibhvn #SwachhSurvekshan2023 #SwachhSurvekshanAwards #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/syYFVvH6Tc
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 11, 2024
भोपाल को मिला क्लीनेस्ट स्टेट कैपिटल का खिताब
- गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टार, वाटर प्लस का भी अवॉर्ड
- उपलब्धि- 5 तरह के कचरे की प्रोसेसिंग में बेहतर काम हुआ। सीएंडडी प्लांट, बायो सीएनजी, चारकोल प्लांट, कचरे के बेहतर ढंग से निपटारा करना।
कैंटबोर्ड में महू कैंट को मिला पहला स्थान
- देश की 61 कैंट ने लिया था हिस्सा
- उपलब्धि – वेस्ट मटेरियल से देशभर की कैंटबोर्ड में सबसे बड़ा उद्यान बनाया। ट्रेंचिंग मैदान पर सीएनडी वेस्ट प्लांट भी तैयार किया गया। कैंटबोर्ड बिल्डिंग मटेरियल के वेस्ट से पैवर्स ब्लॉक बनाने का काम हो रहा।
बुधनी नगर परिषद बनी देश का नंबर 1 कस्बा
- स्वच्छता और वाटर प्लस में नंबर 1 का मिला ताज
- 25 हजार तक जनसंख्या वाले नगरों में बुधनी नंबर वन
- उपलब्धि- डोर टू डोर दोनों टाइम कचरा संग्रहण, लोगों को जागरुक कर गीला और सूखा कचरा अलग-अलग लिया। कचरा संग्रहण के बाद रीसायकिल से हर महीने एक लाख की आमदनी की।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में #मध्य_प्रदेश के #महू को सबसे #स्वच्छ_कैंटोनमेंट_बोर्ड का अवॉर्ड मिला, देखें #VIDEO #NewDelhi #Mhow @rashtrapatibhvn #SwachhSurvekshan2023 #MadhyaPradesh #SwachhSurvekshanAwards #SwachhBharatAbhiyan #PeoplesUpdate pic.twitter.com/TxWx46nZxl
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 11, 2024
अमरकंटक को स्वच्छता में नेशनल अवॉर्ड
- अनूपपुर की 6 नगरीय निकाय को ODF प्लस
- अनूपपुर, जैतहरी, अमरकंटक, पसान, कोतमा, बिजुरी शामिल
- 3 नगरीय निकाय को GFC में मिली फर्स्ट रैंक
- अमरकंटक, अनूपपुर, पसान को मिली फर्स्ट रैंक
उमरिया के नौरोजाबाद नगर परिषद को मिला पुरस्कार
मध्यप्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर नौरोजाबाद नगर परिषद को दिल्ली में पुरस्कृत किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में उमरिया जिले की नौरोजाबाद नगर परिषद प्रदेश के पांच नगरीय निकाय में शामिल रही है। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने नौरोजाबाद नगर परिषद को सम्मानित किया है। इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष समेत सीएमओ डॉ. केके पांडेय एवं किशन सिंह ठाकुर मौजूद रहे।
ग्वालियर को मिला 16वां स्थान
- ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर वासियों, सफाई मित्रों, निगम अधिकारियों को शुभकामनाएं दी
- भोपाल के बाद ग्वालियर मध्य प्रदेश का तीसरा सबसे साफ शहर घोषित किया गया है
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को लेकर ग्वालियर को 16वां स्थान मिला है
सीएम ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में सातवीं बार इंदौर के प्रथम आने पर मध्य प्रदेश और इंदौर वासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा इंदौरवासियों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है। स्वच्छता की इस सबसे बड़ी उपलब्धि पर मैं समस्त प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई देता हूं एवं अपील करता हूं कि स्वच्छता के लिए आपका यह जुनून कभी कम न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश सदैव कटिबद्ध है।
2 Comments