इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर पानी-पानी : एक दिन में 2 इंच से ज्यादा हुई बारिश, तालाब में बदली सड़कें, देखें VIDEO

इंदौर। प्रदेशभर में हो रही लगातार तेज बारिश के बाद जहां मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शनिवार दोपहर को बादलों ने एक बार फिर इंदौर का रुख किया और इंदौर के कई इलाकों में तेज बारिश के बाद सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। एक दिन में ही करीब 2 इंच तक पानी बरस गया। इससे पहले शुक्रवार देर रात तेज बारिश के बाद करीब 8 इंच पानी शहर तरबतर हो गया था। वहीं मौसम विभाग की मानें तो सीजन में कुल अब 19 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

आसपास के सभी नदी नाले उफान पर

प्रदेश के सभी जिलों में जहां 24 घंटे बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। वहीं प्रदेश के बुरहानपुर बैतूल उज्जैन खंडवा आसपास के सभी नदी नाले उफान पर हैं। वहीं प्रदेश में कई इलाकों में बिजली गिरने जैसी घटनाएं हुई है। मौसम विभाग लगातार बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर रहा है।

सड़कों पर भरा घुटने-घुटने तक पानी।
ये दृश्य जूनी इंदौर मुक्तिधाम रेलवे ब्रिज के नीचे का है।

13 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, डिंडोरी, शाजापुर, नर्मदापुरम, हरदा, इंदौर, विदिशा, बुरहानपुर, बैतूल, सागर, देवास और बालाघाट जिलों में 16 से 25 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें: VIDEO : उज्जैन में तेज बारिश से कई इलाके जलमग्न, महाकाल मंदिर में घुसा पानी; 13 जिलों में बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टी घोषित

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button