
भोपाल। कोतवाली इलाके में एक 68 वर्षीय बुजुर्ग ने सल्फॉस खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के बेटे का आरोप है कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर उनकी चाय की दुकान हटाने की लगातार सूचना मिल रही थी, जिससे वे तनाव में थे। गुरुवार को जब उन्हें बताया गया कि उनकी दुकान शुक्रवार को हटाई जा सकती है, तो उन्होंने जहर खा लिया।
40 साल पुरानी दुकान हटाने की सूचना से थे परेशान
मृतक चिमनदास कुरील (68) अलंकार लॉज में रहते थे और विद्यासागर प्याऊ के पास चाय की गुमटी चलाते थे। उनके बेटे महेश कुरील के मुताबिक, उनके पिता पिछले चार दिनों से बहुत परेशान थे। बार-बार दुकान हटाने की चेतावनी मिल रही थी, जिससे वे मानसिक दबाव में थे। उन्होंने पहले ही कह दिया था कि यदि दुकान हटी तो वे आत्महत्या कर लेंगे।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
गुरुवार को दुकान हटाने की नई सूचना मिलने के बाद चिमनदास ने सल्फॉस खा लिया। लॉज के कर्मचारियों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान शुक्रवार-शनिवार की रात उनकी मौत हो गई।
कोतवाली थाना प्रभारी काशीराम कुशवाह ने बताया कि अभी तक परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज नहीं हुए हैं और न ही कोई सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- MP Weather Update : इस बार प्रदेश होगा गर्मी से बेहाल! तापमान में 2-3 डिग्री उछाल, महीने के अंत तक हीटवेव का अलर्ट